Bahraich: डबल डेकर बस ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, हादसे में आठ लोग घायल, एक की हालत गंभीर
Bahraich: थाना खैरी घाट क्षेत्र में सोमवार को एक डबल डेकर बस ने सवारी से भरी ई रिक्शा में जबरदस्त ठोकर मार दी।;
Bahraich Road Accident: जनपद के थाना खैरी घाट क्षेत्र में सोमवार को एक डबल डेकर बस ने सवारी से भरी ई रिक्शा में जबरदस्त ठोकर मार दी। हादसे में ई रिक्शा पलट गया और उसमें सवार आठ लोग घायल हो गए। जिसमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डबल डेकर बस को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल बहराइच जिले के थाना खैरी घाट क्षेत्र के इमामगंज बरदहा मोड पर स्थित पुलिया पर आज एक डबल डेकर बस ने सवारी से भरी ई रिक्शा में ठोकर मार दी ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि ई रिक्शा कई पलटा खाकर पलट गया। ई रिक्शा में सवार यात्रियों को काफी चोटें आई है। ई-रिक्शा में कुल आठ सवारी बैठी थी। जिसमें सभी सवारियां घायल हो गई हैं। साथ ही एक महिला के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। जिससे महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सभी घायलों को शिवपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है। महिला की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने महिला को बहराइच के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है जहां परिजनों द्वारा महिला का इलाज कराया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर पहुंचाया जहां महिला गुड़िया की हालत खराब होने पर उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। थाना अध्यक्ष खैरी घाट संजय कुमार सिंह ने बताया कि डबल डेकर बस को कब्जे में ले लिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी की जाएगी।