Bahraich News: बहराइच में 15 लाख की चरस के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
Baharich News: पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है चेकिंग के दौरान महिला तस्कर के पास से 364 ग्राम चरस बरामद की गई है जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है।
Bahraich News: बहराइच जिले की रूपईडीहा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है चेकिंग के दौरान महिला तस्कर के पास से 364 ग्राम चरस बरामद की गई है जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है। पकड़ी गई महिला नेपाल की रहने वाली है।बहराइच के रुपईडीहा थाना क्षेत्र के पास एस एस बी और रुपईडीहा थाना पुलिस द्वारा आने जाने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही थी कि तभी एक महिला संदिग्ध दिखाई पड़ी और महिला आरक्षी द्वारा इसकी गहनता से चेकिंग किए जाने पर उसके कपड़ों के अंदर से 364 ग्राम चरस बरामद की गई।
महिला का नाम जयकली वोहरा पत्नी काली बहादुर वोहरा निवासी पातारासी गांव पालिका 02 जिला जुमला राष्ट्र नेपाल है। इस महिला की उम्र 52 वर्ष बताई जा रही है। महिला के पास से बरामद की गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 15 लाख रुपए है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर माल सहित जेल के लिए रवाना कर दिया है।आपको बताते चलें कि रुपईडीहा थाना भारत नेपाल सीमा से सटा हुआ है
जिससे मादक पदार्थों की तस्करी भारी मात्रा में होती है आए दिन मादक पदार्थों के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया जाता है इस क्षेत्र में पुरुष तस्कर और महिला तस्कर दोनों प्रकार के तस्कर आपको मिलेंगे जो मादक पदार्थों की तस्करी खुलेआम करते हैं यह दशकों से होता चला रहा है। लेकिन ना तो पुलिस और ना ही एस एस बी इस पर लगाम लगा पाई हैं। आए दिन यह तस्कर घटना को अंजाम देते ही रहते हैं और कभी-कभार पकड़ भी लिए जाते हैं।