Bahraich News: फील्ड स्टडी एण्ड रिसर्च प्रोग्राम, जनपद भ्रमण पर प्रशासनिक अधिकारियों का दल

Bahraich News: फील्ड स्टडी एण्ड रिसर्च प्रोग्राम के तहत 09 दिवसीय जिला भ्रमण पर भारतीय प्रशानिक सेवा के वर्ष- 2024 में चयनित एक दर्जन अधिकारियों का दल बहराइच पहुंचा।;

Update:2024-11-10 19:48 IST

फील्ड स्टडी एण्ड रिसर्च प्रोग्राम, जनपद भ्रमण पर प्रशासनिक अधिकारियों का दल: Photo- Newstrack

Bahraich News: रविवार को फील्ड स्टडी एण्ड रिसर्च प्रोग्राम के तहत 09 दिवसीय जिला भ्रमण पर भारतीय प्रशानिक सेवा के वर्ष- 2024 में चयनित एक दर्जन अधिकारियों का दल बहराइच पहुंचा। भ्रमण पर अधिकारियों के दल में महाराष्ट कैडर के आईएफएस रामानन्द किशनराव खांडरे व आईआरएस सूरज प्रभाकर निकम, यूपी कैडर की आईआरएस सुरम्या शर्मा, छत्तीसगढ़ कैडर की आईआरएस रश्मि पाइक्रा, झारखण्ड कैडर के आईएएस नाज़िश उमर अंसारी, जम्मू कश्मीर कैडर की आईएएस अनमोल राठौर, केरल कैडर के आईएफएस धीनो पुरूषोथमन, यूपी कैडर की आईएएस आकांक्षा सिंह, मध्यप्रदेश कैडर के आईआरएस प्रज्ज्वल चौरसिया, गुजरात कैडर के आईआरएस झा समीक्षा सत्येन्द्र, महाराष्ट्र कैडर के आईएफएस शिरिन संजय पंडित व मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस तेजस अग्निहोत्री शामिल हैं।

 जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अधिकारियों के साथ बैठक की

फील्ड स्टडी एण्ड रिसर्च प्रोग्राम के तहत जनपद भ्रमण पर अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचकर जिलाधिकारी मोनिका रानी के नेतृत्व में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आकांक्षात्मक जनपद की भौगोलिक परिस्थिति, दर्शनीय एवं पर्यटन स्थलों तथा नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांकों शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, वित्तीय समायोजन, कौशल विकास, इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं कृषि सेक्टर में अर्जित की गई उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। बताया कि नीति आयोग की ओर से अब तक जनपद को 14 करोड़ रूपये की धनराशि इनसेंटिव के रूप में प्राप्त हो चुका है।

डीएम ने बताया कि जनपद में नेपाल से आने वाले पानी तथा घाघरा एवं सरयू जैसी नदियों के कारण जनपद को प्रत्येक वर्ष बाढ़ जैसी विभीषिका से दो-चार होना पड़ता है। डीएम ने बताया कि जनपद में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार देश-विदेश के पर्यटकों की पहली पसन्द बना हुआ है। उन्होंने बताया कि जनपद में महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल भी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। जनपद में पर्यटन के विकास से यहां की हस्तशिल्प को भी बढ़ावा मिलने से लोगों के लिए रोज़गार के अवसर पैदा होंगे। डीएम ने बताया कि कृषि क्षेत्र में भी जनपद द्वारा उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित की है। केला उत्पादन जनपद की पहचान बनता जा रहा है।

डीएम ने बताया कि 02 अक्टूबर 2023 को गांधी जयन्ती के अवसर महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वः रोज़गार कार्यक्रम (एसईपीआई.) अन्तर्गत चयनित तलाकशुदा निराश्रित 05 महिलाओं बिट्टा, सायरा, मेघा, शिव कुमारी व आरती को बैंकों से ऋण दिलाकर स्वावलम्बी बनाने के लिए उन्हें पिंक रिक्शा उपलब्ध कराकर अभिनव पहल की गई थी। उन्हीं महिलाओं में रिसिया ब्लॉक की पिंक रिक्शा चालक आरती को 22 मई 2024 को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर लंदन में आयोजित कार्यक्रम में प्रिंस ट्रस्ट के द्वारा यू.के. रॉयल अवार्ड से नवाज़ा गया है। जिससे जिले की महिलाओं में स्वावलम्बन की प्रेरणा को बल मिला है।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं, डीएफओ कतर्नियाघाट बी. शिव शंकर ने कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार की जैव विविधता तथा विकास खण्ड महसी में हिंसक वन्य जीव भेड़िया व मानव संघर्ष की केस स्टडी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, डीसी एनआरएलएम सतीश पाण्डेय ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर ने आईसीडीएस अन्तर्गत संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। बैठक के अन्त में टीम लीडर रामानन्द किशनराव खांडरे व सहायक टीम लीडर झा समीक्षा सत्येन्द ने जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह के रूप में पुस्तक भेंट की।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार मौर्या, डिप्टी कलेक्टर पूजा यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, लाईजन अधिकारी सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी व सहायक अभियन्ता चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News