Bahraich News: अज्ञात कारणों से लगी आग, गृहस्थी समेत सारा सामान जलकर राख

Bahraich News: जनपद के जरवल रोड थाना क्षेत्र के अहिरन पुरवा के अटवा गांव में बीती रात रामराज पुत्र नन्हें के घर में अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई।;

Update:2025-01-12 11:34 IST

bahraich news

Bahraich News: बहराइच जनपद के जरवल रोड थाना क्षेत्र के अहिरन पुरवा के अटवा गांव में बीती रात एक घर में आग लग गई जिसमें घर में रखा हुआ सारा सामान, अनाज, कपड़े, बिस्तर, नगदी समेत तमाम सामान जो घर में मौजूद था सब जलकर राख हो गया। गांव वालों ने इकट्ठा होकर कड़ी मशक्कत के बाद आज पर काबू पाया और तब जाकर कहीं आग बुझी लेकिन तब तक पूरी गृहस्थी जलकर राख हो चुकी थी। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

दरअसल बहराइच जनपद के जरवल रोड थाना क्षेत्र के अहिरन पुरवा के अटवा गांव में बीती रात रामराज पुत्र नन्हें के घर में अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई। पूरा घर नींद की आगोश में था और सो रहा था इसी बीच आग लगने से पूरे घर के लोग सकते में आ गए और बाहर की ओर भागे। आग का शोर सुनकर तब तक अन्य ग्रामीण भी इकट्ठा हो चुके थे।

ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया जाने लगा। कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझ पाई लेकिन तब तक घर में रखा हुआ अनाज, गृहस्थी का सामान, कपड़ा समेत हजारों रुपए जो नगदी रखे थे जलकर राख हो गए। घर के मालिक के पास अब खुले आसमान के नीचे गुजर बसर करने के अलावा कुछ नहीं बचा है। घर के मालिक रामराज ने बताया कि इस आग से करीब 70000 रुपए का नुकसान हुआ है। अभी तक कोई राजस्व कर्मी अग्निकांड पीड़ित को कोई राहत नहीं पहुंचा पाया है और न ही सर्वे के लिए आया है।

Tags:    

Similar News