Bahraich News: जरा सी लापरवाही में झुलसी बुजुर्ग महिला, जानें पूरा मामला

Bahraich News: बहराइच जनपद के बौंडी थाना क्षेत्र के डोकरी गांव में एक बुजुर्ग महिला अलाव तापते समय हादसे का शिकार हो गई।;

Update:2025-01-12 12:36 IST

Bahraich News: बहराइच जनपद के बौंडी थाना क्षेत्र के डोकरी गांव में एक बुजुर्ग महिला अलाव तापते समय हादसे का शिकार हो गई। दरअसल यह महिला अलाव ताप रही थी की तभी इसके कपड़ों में आग लग गई। ध्यान ना दे पाने के कारण आग पूरे शरीर के कपड़ों में फैल गई जिस महिला बुरी तरह झुलस गई। महिला को इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों द्वारा बुजुर्ग महिला का इलाज किया जा रहा है।

बहराइच जिले के बौंडी थाना क्षेत्र के डोकरी गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला राधा देवी अपने बेटे के साथ गन्ना काटने खेत पर गई थी। गन्ना काटने के बाद बेटे के साथ खेत में ही अलाव जलाकर ताप रही थीं। लापरवाही के चलते ध्यान ना दे पाने के कारण बुजुर्ग महिला राधा देवी के कपड़ों में आग की लपटों से आग लग गई और जब तक महिला यह जान पाती तब तक आज पूरे कपड़ों में फैल चुकी थी। बुजुर्ग महिला के बेटे ने किसी तरह मां के शरीर से आग बुझाई और उसे लेकर आनन-फानन में बहराइच के मेडिकल कॉलेज पहुंचा जहां भारती कर उपचार शुरू हुआ।

मेडिकल कॉलेज में बुजुर्ग महिला का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया है कि महिला के पैर, हाथ और पीठ के हिस्सों में आज से फफोले पड़ गए हैं महिला का इलाज किया जा रहा है जल्द ही महिला की स्थिति सुधरेगी।

Tags:    

Similar News