Bahraich News: चुनावी रंजिश को लेकर पूर्व कोटेदार के पिता पर हुआ हमला
Bahraich News: बहराइच जिले के रामगांव थाना क्षेत्र के हमीदपुर पुलिया के पास गांव के पूर्व राशन डीलर के पिता पर जानलेवा हमला किया गया।;
Bahraich News: बहराइच जिले के रामगांव थाना क्षेत्र के हमीदपुर पुलिया के पास गांव के पूर्व राशन डीलर के पिता पर जानलेवा हमला किया गया। घायल पिता के बेटे ने हमलावरों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह हमला राशन चुनाव की रंजिश के चलते किया गया है। घायल के बेटे ने हमले की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जिसके बाद घायल पिता को मेडिकल परीक्षण के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।
विपक्षियों ने उन पर हमला कर दिया
बहराइच जिले के रामगांव थाना क्षेत्र के खैरटिया सरपतहा गांव निवासी 54 वर्षीय अमजद खान किसी काम से घर से बाहर गए थे। जब वह वापस लौट रहे थे, तो रामगांव थाना क्षेत्र के हमीदपुर पुलिया के पास उनके घर के बाहर ही विपक्षियों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में अमजद खान के सिर में चोटें आईं हैं। घटना की सूचना मिलने पर घायल के बेटे अरशद ने मौके पर पहुंचकर रामगांव पुलिस को घटना की जानकारी दी और विपक्षियों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई। जिस पर शिकायत के मद्देनजर रामगांव पुलिस ने घायल अमजद खान को मेडिकल परीक्षण के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज भेज दिया जहां घायल का मेडिकल परीक्षण कर उपचार किया गया।
विपक्षियों ने घात लगाकर उन पर किया हमला
घायल अमजद खान के पुत्र अरशद खान ने बताया कि मेरे पिता किसी काम से गांव से बाहर गए थे और जब वह घर लौट रहे थे तो विपक्षियों ने घात लगाकर उन पर हमला कर दिया। यह हमला कोटा चुनाव को लेकर पुरानी रंजिश से जुड़ा है। विपक्षियों ने मौके का फायदा उठाकर मेरे पिता के सिर पर हमला कर दिया। चूंकि अरशद का बड़ा भाई पूर्व राशन डीलर है और कोटे को लेकर विपक्षियों से उनकी पुरानी रंजिश है, इसलिए यह हमला किया गया है।