Bahraich News: भेड़ियों के बाद कुत्तों का आतंक, युवती को किया घायल
Bahraich News: आवारा कुत्तों के झुंड ने एक छात्र समेत दो लोगों पर हमला किया। हमला इतने जबरदस्त तरीके से किया गया की शरीर से मांस नोंच लिया। ग्रामीणों ने जब हाथों में लाठियां लेकर इन कुत्तों को दौड़ाया तब जाकर कहीं यह कुत्ते भागे।;
girl injured due to Dog Attack in Rupaidiha town (Photo: Social Media)
Bahraich News : बीते कुछ दिनों से बहराइच जनपद में जंगली जानवरों का मूवमेंट कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। पहले तो भेड़िए ने आतंक मचा रखा था फिर तेंदुआ और अब कुत्तों के आतंक ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है। ताजा मामला बहराइच जनपद के भारत नेपाल सीमा के रुपईडीहा कस्बा के लक्ष्मणपुर गांव का है जहां पर आवारा कुत्तों के झुंड से ग्रामीण दहशत में हैं। यह कुत्ते पहले तो केवल मवेशियों को अपना निशाना बनाते थे, लेकिन अब यह बच्चों और बड़ों को भी अपना निशाना बनाने लगे हैं आज उन्होंने दो लोगों को घायल किया है।
आवारा कुत्तों के झुंड ने राहगीरों पर हमला कर दिया
बहराइच जनपद के सीमावर्ती क्षेत्र रुपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर गांव में आवारा कुत्तों के झुंड ने राहगीरों पर हमला कर दिया। वहीं, आज इन्हीं आवारा कुत्तों के झुंड ने एक छात्र समेत दो लोगों पर हमला किया। हमला इतने जबरदस्त तरीके से किया गया की शरीर से मांस नोंच लिया। ग्रामीणों ने जब हाथों में लाठियां लेकर इन कुत्तों को दौड़ाया तब जाकर कहीं यह कुत्ते भागे। बताया जा रहा है कि अब तक लगभग दर्जन भर लोग इन आवारा कुत्तों के शिकार बन चुके हैं।
भाई-बहन को कुत्तों ने नोचा
बहराइच जनपद के रुपईडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव लक्ष्मणपुर के रहने वाले बाबूलाल यादव की बेटी राधिका जिसकी उम्र 7 वर्ष है घर के सामने खेल रही थी। इसी बीच एक कुत्ते ने उनकी बेटी पर हमला कर दिया और उसके शरीर से मांस नोच लिया उसको बचाने आए उसके भाई पर भी कुत्ते ने हमला कर उसको भी नोच लिया। दोनों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए बहराइच के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिजनों ने दोनों घायलों को बहराइच के मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती किया है ,जहां दोनों का इलाज वहां के डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है।