Bahraich News: गन्ने से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर घर पर पलटा, महिला घायल

Bahraich News: हरदी थाना क्षेत्र के महसी महाराजगंज में गन्ने से लदा हुआ एक ट्रक सड़क किनारे बने एक घर पर अनियंत्रित होकर पलट गई। उस मकान में पांच लोग सो रहे थे।;

Update:2025-01-19 20:03 IST

truck loaded with sugarcane went out of control and overturned on house In Hardi police station (Photo: Social Media)

Bahraich News: बहराइच जिले के हरदी थाना क्षेत्र के महसी महराजगंज में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक उस समय पलट गया जब ट्रक चालक उसे मोड़ रहा था। मोड़ते समय ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने मकान पर पलट गया। उस मकान में पांच लोग सो रहे थे। लेकिन एक महिला जिसका नाम नगमा और उम्र 22 वर्ष बताई जा रही है। ट्रक की चपेट में आ गई और बुरी तरह घायल हो गई।

नगमा के शरीर पर कई जख्म आए हैं। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और फिर घायल महिला को इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज भेज दिया। बहराइच जिले के हरदी क्षेत्र के महाराजगंज की रहने वाली 22 वर्षीय नगमा अपने परिवार के साथ घर में सो रही थी। पूरा घर गहरी नींद में था तभी अचानक तेज धमाके के साथ नगमा से कोई चीज टकराई। देखने पर पता चला कि गन्ने से लदा एक ट्रक उनके घर के ऊपर पलट गया था। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती वह बुरी तरह घायल हो चुकी थी।

परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से नगमा को बाहर निकाला गया। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने नगमा को इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज भेज दिया जहां डॉक्टरों द्वारा नगमा का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News