Bahraich News: हुआ बड़ा हादसा, दीवार ढहने से मासूम बच्ची की मौत

Bahraich News: पूरा घर जब गहरी नींद में सोया हुआ था तभी अचानक मिट्टी की दीवाल भरभरा कर गिर गई। बच्ची अर्चना दीवाल के किनारे ही सो रही थी।;

Update:2025-01-17 18:59 IST

दीवार ढहने से मासूम बच्ची की मौत- (Photo- Social Media)

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के सुजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव चहलवा में एक दर्दनाक हादसा हो गया। रुक रुक कर हो रही बारिश के चलते कच्चे मकान की दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर एक छह वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। बच्ची की दर्दनाक मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घर गिरने से जो नुकसान हुआ है और जो जनहानि हुई है इसका आंकलन करने के लिए लेखपाल मौके पर पहुंच चुके हैं। जल्द ही पीड़ित को मुआवजा दिलाया जाएगा।

दीवाल गिरने से दबकर 6 वर्षीय बच्ची की मौत

दरअसल, बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र के चहलवा गांव में कच्ची दीवाल गिरने से उसमें दबकर 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक बच्ची का नाम अर्चना है जिसकी उम्र 6 वर्ष है जिसकी मौत गिरी हुई दीवाल के नीचे दबने से हो गई है। आपको बता दें कि बीती रात इस क्षेत्र में रुक-रुक कर बरसात हो रही थी। हल्की बरसात के चलते कच्चे मकान धराशाई हो जाते हैं। इसी क्रम में मृतक बच्ची का मकान भी कच्ची मिट्टी का बना हुआ है।


पूरा घर जब गहरी नींद में सोया हुआ था तभी अचानक मिट्टी की दीवाल भरभरा कर गिर गई। बच्ची अर्चना दीवाल के किनारे ही सो रही थी। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता बच्ची दीवाल के नीचे दब गई। कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को परिजनों ने गिरी हुई दीवाल के नीचे से निकाला लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। परिजनों ने देखा तो बच्ची की जान जा चुकी थी। बच्ची के मरने की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया चारों ओर चीख पुकार मच गई।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस में मृतक बच्ची 6 वर्षीय अर्चना के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए बहराइच के देहात कोतवाली स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है जहां मृतक बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Tags:    

Similar News