Bahraich News: 27 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया सिंचाई विभाग का कनिष्ठ सहायक

Bahraich News: देहात कोतवाली में स्थित सिंचाई विभाग कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ सहायक को आज विजिलेंस टीम ने घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसे जेल भेज दिया गया है।;

Update:2025-02-21 18:50 IST

Bahraich News: बहराइच के देहात कोतवाली में स्थित सिंचाई विभाग कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ सहायक को आज विजिलेंस टीम ने घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया जिस पर कार्यवाही करते हुए कनिष्ठ सहायक को गिरफ्तार करके जेल के लिए रवाना कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल आज अधिशासी अभियंता नलकूप खंड सिंचाई विभाग में आज विजिलेंस का छापा पड़ा। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सिंचाई विभाग के इस कार्यालय में घूस लेने की शिकायत विजिलेंस टीम के पास पहुंच रही थी। जिसकी जांच पड़ताल करने के लिए आज विजिलेंस अधिकारियों ने बहराइच के सिंचाई विभाग के कार्यालय पर छापा मारा।

27000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया

इस दौरान सिंचाई विभाग में तैनात कनिष्ठ सहायक गणेश शुक्ला को विजिलेंस टीम ने 27000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। जिस पर कार्यवाही करते हुए विजिलेंस टीम ने गणेश शुक्ला को गिरफ्तार करके जेल के लिए रवाना कर दिया है। आपको बता दें की गणेश शुक्ला बहराइच के अधिशासी अभियंता नलकूप खंड सिंचाई विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं और विजिलेंस टीम को उनके भ्रष्टाचार की शिकायत बार-बार मिल रही थी। बार-बार मिल रही शिकायत के मद्देनजर आज विजेलेंस टीम ने बहराइच के देहात कोतवाली अंतर्गत आने वाले सिंचाई विभाग के कार्यालय पर छापा मारने की कार्यवाही की है।

Tags:    

Similar News