Bahraich News: चित्रगुप्त पूजा और कलम-दवात पूजन का आयोजन, मेधावियों एवं वरिष्ठ कायस्थ जन का हुआ सम्मान
Bahraich News: रविवार को नगर के चित्रगुप्त मंदिर में चित्रगुप्त पूजा, कलम दवात पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट व व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Bahraich News: चित्रगुप्त जयंती, यम द्वितीया के अवसर पर नगर के बशीरगंज स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त पूजा, कलम दवात पूजा, मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान व वरिष्ठजनों का अभिनंदन व संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष श्रवण निगम ने की जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोंडा से आए अजय शंकर श्रीवास्तव बंटी रहे।
चित्रगुप्त मंदिर में कलम दवात पूजा का आयोजन
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान चित्रगुप्त व उनके बारह पुत्रों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। रविवार को नगर के चित्रगुप्त मंदिर में चित्रगुप्त पूजा, कलम दवात पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट व व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज के संरक्षक कुलदीप सिन्हा ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त कर्मों का लेखा-जोखा रखने वाले व पाप-पुण्य का फैसला करने वाले हैं। आज कायस्थ समाज को एकजुट होने की जरूरत है। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष शशांक सिन्हा ने कहा कि कायस्थ समाज को संगठित एवं सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ने की जरूरत है।
कायस्थ समाज के बच्चे हर क्षेत्र में अपनी भूमिका निभा रहे
कायस्थ समाज के बच्चे आज हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। युवा मंच के जिला अध्यक्ष शिवम श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज को प्रबुद्ध वर्ग में रखा गया है। प्रत्येक कायस्थ का दायित्व है कि वह कायस्थों के उत्थान में अपनी जिम्मेदारी निभाए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्षता कर रहे समाज के अध्यक्ष श्रवण निगम ने कहा कि कायस्थ सभी वर्गों में श्रेष्ठ है। उन्होंने कायस्थों की हर क्षेत्र में भागीदारी की सराहना की। चित्रगुप्त चौक के संयोजक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थों को राजनीति के क्षेत्र में भी आगे आना चाहिए। समाज में अनेक संगठन के बजाय समन्वय समिति अथवा महासंघ का गठन करना होगा और समाज में अग्रणी भूमिका निभानी होगी। चित्रगुप्त समाज के मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव ने समाज से एकजुट रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि समाज में अनेक संगठनों में बंटने की बजाय एकजुट रहना बेहतर है, तभी कायस्थों का भला हो सकेगा। कार्यकारी अध्यक्ष डॉ राहुल मोहन ने आगत अतिथियों एवं समाज के लोगों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
ये रहें मौजूद
कार्यक्रम को देवेंद्र नाथ श्रीवास्तव, शिव मोहन श्रीवास्तव, कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, गौरव वर्मा, पारस नाथ श्रीवास्तव, हर्षित राज श्रीवास्तव, शेखर श्रीवास्तव, रितेश श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, गोपाल श्रीवास्तव, कौशल किशोर श्रीवास्तव, अद्वैत भूषण अकालू, अर्पित राज श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, लव निगम ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन समाज के जिला महामंत्री पंकज श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में शुभ्रा श्रीवास्तव, पल्लवी श्रीवास्तव, पूर्णिमा श्रीवास्तव, सुचिता श्रीवास्तव, सुलभ श्रीवास्तव, सुमित निगम, ओम प्रकाश सक्सेना, अजय शंकर श्रीवास्तव, डॉ विनय श्रीवास्तव, डॉ मलय श्रीवास्तव, निरंजन श्रीवास्तव, अर्पित श्रीवास्तव, सत्यम श्रीवास्तव एवं समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।