Bahraich News: भट्ठा मजदूर की बेरहमी से की गई हत्या, बरामद हुई लाश

Bahraich News: रुपईडीहा थाना क्षेत्र के दंदौली गांव के रहने वाले अमीन उर्फ बबलू पुत्र सुभान अली का रक्त रंजित शव उनके गांव से 2 किलोमीटर दूर बैग में पड़ा हुआ मिला है।;

Update:2025-01-26 16:40 IST

bahraich news

Bahraich News: जनपद के रुपईडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक गांव में भट्टे पर मजदूरी करने वाले मजदूर की लाश बाग में पड़ी हुई मिली है। मृतक युवक की लाश देखकर ऐसा लगता है की युवक की बेरहमी से हत्या की गई है उसको चाकू से गोद गोद कर मारा गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बहराइच जनपद के रुपईडीहा थाना क्षेत्र के दंदौली गांव के रहने वाले अमीन उर्फ बबलू पुत्र सुभान अली का रक्त रंजित शव उनके गांव से 2 किलोमीटर दूर बैग में पड़ा हुआ मिला है। परिजनों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि अमीन की बेरहमी से हत्या की गई है और हत्या करने वाले चार लोगों पर मृतक के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए एक तहरीर प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह को दिया है।

आपको बताते चलें कि मृतक अमीन उर्फ बबलू हत्या के मामले में जेल से सजा काटकर 6 महीने पहले आया था और मेहनत मजदूरी करके अपना पालन पोषण करता था। मृतक अमीन उर्फ बबलू के पिता सुभान अली ने गांव के रहने वाले चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है और बताया की पुरानी रंजिश के चलते मेरे बेटे की हत्या की गई है।

मृतक के पिता के अनुसार उनका बेटा शनिवार को भट्टे पर मजदूरी करने के लिए गया था लेकिन रात को वापस नहीं लौटा जब वह वापस नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की जाने लगी उसके बाद आज केवल पुर गांव में एक बाग में एक लाश मिलने की सूचना मिली इस पर परिजनों ने मौके पर पहुंचकर लाश को पहचाना तो वह अमीन की लाश निकली जिसको देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

Tags:    

Similar News