Bahraich News: महराजगंज हिंसा पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए महासमिति ने अधिवक्ताओं का पैनल किया गठित
Bahraich News: बैठक में दुर्गा पूजा महोत्सव एवं विगत 13 व 14 अक्टूबर को तहसील महसी के महराजगंज में श्री दुर्गा पूजा विसर्जन में हुए विवाद के बाद विसंगतियों को लेकर समीक्षा की गई।;
Bahraich News: बहराइच में तहसील महसी के महराजगंज हिंसा पीड़ितों के लिए दुर्गा पूजा महासमिति आगे आयी है। पीड़ितों को उचित न्याय एवं दोषियों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही किये जाने की मांग की है। मालूम हो कि श्री मां दुर्गा हिन्दू पूजन महासमिति (रजि.),बहराइच के पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक गुदड़ी स्थित महासमिति के पदाधिकारी बैजनाथ रस्तोगी बैजू के आवास पर हुई। बैठक में दुर्गा पूजा महोत्सव एवं विगत 13 व 14 अक्टूबर को तहसील महसी के महराजगंज में श्री दुर्गा पूजा विसर्जन में हुए विवाद के बाद विसंगतियों को लेकर समीक्षा की गई।
बैठक की अध्यक्षता महासमिति के अध्यक्ष सुदामा मिश्रा ने की जबकि संचालन महामंत्री कन्हैया सोनी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सुदामा मिश्रा ने कहा कि जनपद में दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। विसर्जन के दिन महसी महाराजगंज में उपजी विसंगतियां स्थानीय प्रशासन की नाकामियों को उजागर किया है। माता के भक्तों पर लाठीचार्ज करना निन्दनीय कृत्य है महासमिति इसकी घोर निंदा करती है। बैठक में विगत 13 व 14 अक्टूबर को हुई हिंसा के दौरान प्रशासन के द्वारा माता के भक्तों पर की गई कार्यवाही की भर्त्सना की गई।
महासमिति के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए महसी के महराजगंज में श्री दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान किसी भी माता भक्त के ऊपर कोई केस दर्ज किया गया हो या जनपद में विसर्जन के दौरान कोई विधिक कार्यवाही की गई हो तो महासमिति के नामित अधिवक्ता व पदाधिकारी पूर्ण सहायता प्रदान करेंगे एवं उन्हें उचित न्याय दिलवाएंगे।
महासमिति द्वारा बनाए पैनल में वरिष्ठ अधिवक्ता सुधाकर प्रसाद मिश्रा, एडवोकेट सत्येन्द्र शुक्ला, अधिवक्ता विनोद कुमार रस्तोगी एवं अधिवक्ता हरि गुप्ता को रखा गया है। बैठक के अंत में महराजगंज हिंसा में मृतक राम गोपाल मिश्र की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में सुदामा मिश्रा, कन्हैया सोनी, बैजनाथ रस्तोगी, गौरव तिवारी, सुधाकर प्रसाद मिश्रा, देवेंद्र गुप्ता, राम जी शुक्ला, मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव, शिवशरण सिंह, विपिन यज्ञसैनी, ज्ञानेंद्र धर शर्मा ज्ञानी, सत्येंद्र शुक्ला, देवेन्द्र गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता युवराज, हरिशंकर गुप्ता मौजूद रहे।