Bahraich News: करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलसा युवक, हालत गंभीर

Bahraich News: विष्णु की पत्नी ने बांस के डंडे से पीट-पीट कर किसी तरह अपनी जान पर खेलते हुए अपने पति को ट्रांसफार्मर से छुड़ाया लेकिन तब तक विष्णु लगभग 60% तक जल चुका था।;

Update:2025-01-17 09:40 IST

करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलसा युवक  (photo: social media )

Bahraich News: बहराइच जनपद के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के भगतपुरा गांव में एक व्यक्ति करंट की चपेट में आ गया। करंट की चपेट में आने से युवक बुरी तरह झुलस गया। युवक ट्रांसफार्मर में पूरी तरह चिपक गया था। उसकी पत्नी ने अपनी जान पर खेल कर युवक की जान बचाई लेकिन तब तक युवक बुरी तरह झुलस चुका था। घायल युवक को इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है।

दरअसल बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के भगतपुरा गांव के रहने वाले 30 वर्षीय विष्णु अपने गांव में थे। तभी पास में रखे ट्रांसफार्मर के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे। किसी बच्चे को करंट न लग जाए इसके डर से विष्णु बच्चों को ट्रांसफार्मर के पास से भगा रहे थे। बच्चों को भगाते- भगाते विष्णु खुद जाकर ट्रांसफार्मर से चिपक गए और ट्रांसफार्मर ने विष्णु को चिपका लिया। यह हादसा देखकर विष्णु की पत्नी सूफिया दौड़ कर वहां पहुंची और अपने पति को बचाने का प्रयास करने लगी। विष्णु की पत्नी ने बांस के डंडे से पीट-पीट कर किसी तरह अपनी जान पर खेलते हुए अपने पति को ट्रांसफार्मर से छुड़ाया लेकिन तब तक विष्णु लगभग 60% तक जल चुका था।

इलाज जारी

आनन-फानन में पत्नी ने अन्य परिजनों के साथ मिलकर विष्णु को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा पहुंची। जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए बुरी तरह झुलसे हुए युवक को बहराइच के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों द्वारा युवक विष्णु को भरती कर लिया गया और उसका इलाज जारी कर दिया गया।

Tags:    

Similar News