Bahraich News: दो लाख रूपए मांगे जाने से परेशान होकर युवक ने लगाईं फांसी, जानें पूरा मामला

Bahraich News: बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकड़िया दीवान के मजरा कल्लू का शव रविवार सुबह शहाबुद्दीन के बाग में फंदे से लटकता मिला। मृतक के पुत्र रहीश ने गांव निवासी एक महिला को पिता की मौत का जिम्मेदार बताया है।;

Update:2024-12-15 11:40 IST

 Lucknow News Today Son Killed Elderly Parents By Hitting Them With a Hammer (photo: social media )

Bahraich News: बहराइच जनपद के पकड़िया दीवान गांव के रहने वाले एक वृद्ध ने फर्जी मुकदमा दर्ज और सुलह के लिए दो लाख रुपये मांगे जाने से परेशान होकर फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर सबूत इकट्ठा किया है फॉरेंसिक टीम का कहना है की साक्ष्यों के आधार पर जो भी मामला सामने आएगा उसी के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकड़िया दीवान के मजरा कल्लू (60) का शव रविवार सुबह शहाबुद्दीन के बाग में फंदे से लटकता मिला। मृतक के पुत्र रहीश ने गांव निवासी एक महिला को पिता की मौत का जिम्मेदार बताया है। थाने में तहरीर देकर रहीश का कहना है कि महिला ने न्यायालय के आदेश पर पूरे परिवार पर केस दर्ज करवा दिया है।

सुलह करने के नाम पर दो लाख रुपये की मांग कर रही है। जिसके चलते परेशान पिता ने फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बयान दर्ज किया। फोरेंसिक टीम ने भी गांव पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किया। इस मामले में थानाध्यक्ष आरके पांडेय का कहना है कि तहरीर मिली है। फॉरेंसिक टीम ने जांच करके साक्ष्य इकट्ठा किए हैं साक्ष्यों के आधार पर जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी यदि किसी को दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहराइच के देहात कोतवाली स्थित पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है जहां पर आज शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Tags:    

Similar News