Bahraich News: कृष्णा प्लाई एंड हार्डवेयर के शोरूम में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग
Bahraich News: जिला मुख्यालय के पांच वाहन और दो तहसील के वाहन आग बुझाने में लगभग पांच घंटे कड़ी मशक्कत से लगे रहे। जिला अग्निशमन अधिकारी विशाल रामानुज गौड़ ने बताया कि आग लगने के कारण का अनुमान शार्ट सर्किट है।
Bahraich News: बहराइच शहर के लखनऊ हाईवे गोलवा घाट के पास स्थित कृष्णा प्लाई एंड हार्डवेयर के शोरूम में बुधवार को भीषण आग लग गई। शोरूम के अंदर से धुएं का गुबार उठता देख स्थानीय लोगों ने शोरूम मालिक और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल के सात वाहन ने 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शोरूम में लगी आग को बुझाने में कामयाबी पाई।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के लखनऊ मार्ग स्थित हार्डवेयर और प्लाईवुड की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना पाकर पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। पांच घंटे मेहनत कर दमकल के सात वाहनों ने आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि आग लगने से लगभग दो करोड़ का नुकसान हुआ है।
बताते चलें कि कोतवाली देहात क्षेत्र के लखनऊ मार्ग पर गोलवाघाट के पास कृष्णा प्लाई एवं शोरूम का संचालन होता है। शोरूम के मालिक आशीष अग्रवाल और नवनीत अग्रवाल दुकान बंद कर चले गए थे। बुधवार को पड़ोसी ने दुकान में धुवां निकलने की सूचना दी। इस पर सभी मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग को आग लगने की जानकारी दी गई। जिसके बाद दमकल कर्मी वाहन वाहन लेकर पहुंचे। सभी ने आग बुझाना शुरू किया।
लेकिन लपट तेज होने के चलते सीएफओ विशाल रामानुज गौड़ ने कैसरगंज, नानपारा से भी दमकल वाहन मंगवाया। जिसके बाद जिला मुख्यालय के पांच वाहन और दो तहसील के वाहन आग बुझाने में लगभग पांच घंटे कड़ी मशक्कत से लगे रहे। जिला अग्निशमन अधिकारी विशाल रामानुज गौड़ ने बताया कि आग लगने के कारण का अनुमान शार्ट सर्किट है। फिर भी पता लगाया जा रहा है। जांच के बाद ही पुख्ता कहा जा सकता है। इस दौरान कोतवाली देहात के अपराध निरीक्षक आलोक सिंह, पंकज यादव, मुकेश यादव समेत अन्य पुलिस भी मौजूद रही।वही शोरूम के मालिक आशीष अग्रवाल और नवनीत अग्रवाल ने बताया कि तीन दिन पहले छह हजार प्लाई वुड आए थे। इसके अलावा अन्य सामान भी आया था। बताया अनुमानतः दो करोड़ से अधिक का आग लगने से उन लोगों का नुकसान हो चुका है।