Bahraich News: नेहरू युवा क्रेन्द्र ने सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को किया जागरूक, पुलिस ने दी जानकारी

Bahraich News: नेहरू युवा क्रेन्द्र बहराइच के तत्वाधान में पुलिस लाइन स्थित यातायात प्रभारी कार्यालय में सड़क सुरक्षा अभियान अन्तर्गत एक दिवसीय जागरुकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।;

Update:2025-01-16 22:00 IST

Nehru Yuva Kendra made people aware about road safety police gave information (Photo: Social Media)

Bahraich News: बहराइच जनपद में 17 से 23 जनवरी 2025 तक आयोजित हो रहे सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान अन्तर्गत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार अन्तर्गत नेहरू युवा क्रेन्द्र बहराइच के तत्वाधान में पुलिस लाइन स्थित यातायात प्रभारी कार्यालय में सड़क सुरक्षा अभियान अन्तर्गत एक दिवसीय जागरुकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एक दिवसीय जागरुकता प्रशिक्षण में एनसीसी, एनएसएस व नेहरू युवा केन्द्र के कुल 25 स्वंयसेवकों में प्रतिभाग किया गया। जागरुकता प्रशिक्षण कार्यक्रम में यातायात पुलिस के मुख्य आरक्षी मृत्युंजय गौड़ व आरक्षी यातायात अहिवरन सिंह कटियार ने यातायात के सभी नियमों व सुरक्षित चलने, सुरक्षित रहने व अन्य यातायात के संकेतों के बारे में जानकारी दिया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना है आपको बता दें की इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है जिसमें लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता की कमी होना भी एक कारण पाया गया है जिसको ध्यान में रखते हुए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है इस कार्यशाला के आयोजन से संभवतः कहीं ना कहीं लोगों तक एक अच्छा संदेश जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उ.नि. यातायात जितेन्द्र कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों को यातायात नियमों के बारे में अवगत कराया। विशिष्ट अतिथि जनहित फाउण्डेशन के अध्यक्ष उमेश चन्द्र मिश्रा द्वारा यातायात नियमों के सम्बंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी। केन्द्र के लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक इन्द्रसेन चौधरी ने कार्यक्रम के उद्देशों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए युवाओं को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया तथा मौजूद लोगों का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर आरक्षी निरपम यादव व साहनवाज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News