Bahraich News: पुलिस कप्तान ने थाना प्रभारियों के साथ की बैठक ताकि सुरक्षा व्यवस्था हो सके चाक चौबंद

Bahraich News: बहराइच जनपद देहात कोतवाली स्थित पुलिस लाइन में रविवार को पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की;

Update:2025-02-16 19:28 IST

Bahraich news 

Bahraich News: बहराइच जनपद देहात कोतवाली स्थित पुलिस लाइन में रविवार को पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक ने वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने कहा कि पीड़ितों को शीघ्र और प्रभावी न्याय दिलाने हेतु बेहतर पुलिसिंग आवश्यक है। जिसके दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि थाने पर आने वाले प्रत्येक पीड़ित के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए और उनकी शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु रात्रि गश्त को नियमित और प्रभावी बनाने पर विशेष जोर दिया जाए। थानों पर लंबित विवेचनाएं, विशेषकर एससी/एसटी एक्ट, महिला संबंधी अपराध, पॉक्सो एक्ट आदि की समीक्षा की गई तथा कार्य योजना बनाकर गुण-दोष के आधार पर विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने, विशेष रूप से वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया औरपॉक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराधों में अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने हेतु प्रभावी पैरवी करने के निर्देश भी दिए गए।

एसपी ने समस्त थाना प्रभारियों को जनप्रतिनिधियों से संवाद बनाए रखने तथा थाना क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों, संभ्रांत व्यक्तियों, ग्राम प्रहरियों, पुलिस मित्रों आदि के साथ समय-समय पर गोष्ठी आयोजित कर आपसी समन्वय स्थापित करने सहित थाना क्षेत्र में अवैध शराब, खनन, चोरी, पशु तस्करी, अवैध शस्त्र तस्करी आदि अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही किए जाने के लिए निर्देशित किया गया।

गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान की समीक्षा की। चोरी/नकबजनी, एनबीडब्ल्यू व विवेचना निस्तारण हेतु 15 दिवसीय अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा, सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News