Bahraich News: लापता नाबालिग लड़की को बरामद करने में नाकाम पुलिस, पीड़ित ने लगाई गुहार

Bahraich News: कैसरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की आज से 2 महीने पहले गायब हो गई थी जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस के पास की गई थी, लेकिन पुलिस अभी तक नाबालिक लड़की को ही बरामद कर पाई है।;

Update:2025-02-10 22:33 IST

Police failed to recover missing minor girl in Kaiserganj police station (Photo: Social Media)

Bahraich News: बहराइच जनपद के कैसरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की आज से 2 महीने पहले गायब हो गई थी जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस के पास की गई थी। लेकिन कैसरगंज पुलिस अभी तक ना तो आरोपी लड़के का पता लगा पाई है और न ही नाबालिक लड़की को ही बरामद कर पाई है। पुलिस केवल यह बता रही है की लड़की इस समय किसके साथ में है और वह कहां रहता है लेकिन पुलिस के हाथ उसे लड़के तक नहीं पहुंच पा रहे हैं जिसके पास लड़की है।

लड़की का कोई अता-पता नहीं है 

बहराइच जनपद के कैसरगंज थाना क्षेत्र के ऐनी गांव के रहने वाले गुलाम हसनैन ने आज बहराइच कलेक्ट्रेट परिसर में यह बताया कि उनकी बेटी तकरीबन 2 महीने पहले 8 दिसंबर सन 2024 को लापता हुई थी। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कैसरगंज थाने में दर्ज की गई थी। तब से आज तक लड़की का कोई अता-पता नहीं है पुलिस ने जल्द ही लड़की बरामद करने की बात कही थी लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी लड़की बरामद नहीं हो पाई है ऐसे में पीड़ित पिता को लड़की की जान की चिंता हो रही है।

गांव के पास लगे सीसीटीवी में आखिरी बार लड़की देखी गई थी 

नाबालिग लड़की के पिता ने यह भी बताया कि गांव के पास लगे सीसीटीवी में आखिरी बार लड़की देखी गई थी उसके बाद से वह लापता हो गई। पुलिस बता रही है कि लड़की सिद्धार्थ नगर के रहने वाले किसी लड़के के पास है जिसकी रिश्तेदारी फखरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में है। लड़की के पिता को यह शक है कि बुआ के घर से लड़की का संपर्क हो सकता है लेकिन पुलिस इसमें कोई छानबीन या कार्यवाही नहीं कर रही है। जब कैसरगंज पुलिस से इस संदर्भ में बात की गई तो उन्होंने बताया की गायब हुई नाबालिक लड़की सिद्धार्थनगर के रहने वाले एक लड़के के साथ है ऐसा पता चला है।

Tags:    

Similar News