Bahraich: हत्या की सजा काट रहे कैदी की इलाज के दौरान हुई मौत
Bahraich: ग्राम पंचायत ऐलासापुर अगैय्या गांव के रहने वाले फैयाज अली पुत्र मोहिउद्दीन उम्र 40 वर्ष बहराइच के जिला कारागार में 2015 में हुई हत्या के मामले में जेल में बंद था।;
Bahraich News: बहराइच के जिला कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक हत्या के आरोपी कैदी की रविवार की रात को मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई मृतक बंदी को जेल से सीने में दर्द होने के बाद जेल प्रशासन द्वारा बहराइच की मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए लाया गया था। कैदी की मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बहराइच जनपद के कोतवाली नानपारा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ऐलासापुर अगैय्या गांव के रहने वाले फैयाज अली पुत्र मोहिउद्दीन उम्र 40 वर्ष बहराइच के जिला कारागार में 2015 में हुई हत्या के मामले में जेल में बंद था। इस कैदी को हत्या के मामले में 29 फरवरी 2024 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी साथ ही 20000 का अर्थ दंड भी अदालत द्वारा लगाया गया था। आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी के सीने में अचानक दर्द हुआ जिस पर उसे बहराइच के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया और रविवार की दोपहर को इलाज के दौरान दोस्त सिद्ध बंदी फैयाज अली की मौत हो गई।
दरअसल बहराइच के जिला कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी फैयाज अली अदालत द्वारा सजायाफ़्ता कैदी घोषित किया जा चुके थे और उन्हें आर्थिक दंड के साथ आजीवन कारावास की सजा कोर्ट द्वारा सुनाई गई थी सन 2015 में हुए एक हत्याकांड के मामले में फैयाज अली पर हत्या का दोष सिद्ध हो गया था जिस पर उन्हें अदालत द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुना दी गई थी। बीती रात उनके सीने में तेज दर्द हुआ जिस पर जिला कारागार प्रशासन द्वारा उन्हें इलाज के लिए बहराइच की मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां पर इलाज के दौरान सजायाफ्ता कैदी की मौत हो गई।