Bahraich News: पैदल जा रहे राजमिस्त्री को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, हुई मौत
Bahraich News: राजमिस्त्री मिहींपुरवा काम करने के लिए गया हुआ था और वापस अपने घर नानपारा आ रहा था की तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।;
राजमिस्त्री को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, हुई मौत (Photo- Social Media)
Bahraich News: बहराइच जनपद के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से एक राजमिस्त्री की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि राजमिस्त्री मिहींपुरवा काम करने के लिए गया हुआ था और वापस अपने घर नानपारा आ रहा था की तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए बहराइच की मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।
बहराइच जनपद के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बढ़ैय्या गांव के रहने वाले 35 वर्षीय पन्नेलाल पेशे से एक राजमिस्त्री थे और घर मकान आदि बनाने का काम करते थे। वह काम करने के लिए मिहींपुरवा गए हुए थे और मिहींपुरवा में काम खत्म करके वापस आ रहे थे की तभी नानपारा कोतवाली क्षेत्र के राजापुर गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनको ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
राज मिस्त्री की इलाज के दौरान मौत
स्थानीय लोगों की मदद से मौके पर एंबुलेंस बुलाई गई एंबुलेंस से घायल व्यक्ति को नानपारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने घायल व्यक्ति को बहराइच की मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। परिजनों द्वारा घायल राजमिस्त्री पन्नेलाल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों द्वारा पन्नेलाल का इलाज किया जा रहा था लेकिन हालात बिगड़ती गई और कुछ देर बाद घायल व्यक्ति की मौत हो गई।
मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और अस्पताल में बनी मोर्चरी में रखवा दिया है। जहां से इस लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।