Bahraich News: शहर में लगे पोस्टर की चारों ओर हो रही चर्चा, आखिर क्या है पूरा मामला

Bahraich News: समाजवादी पार्टी के नेता गौरव यादव ने यह पोस्टर लगवाया है उनका कहना है कि इस पोस्टर के माध्यम से समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश सरकार को संदेश देना चाहती है।;

Update:2025-01-16 21:50 IST

बुलडोजर का सामना करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का लगा पोस्टर- (Photo- Social Media)

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के जिला मुख्यालय में चौराहों पर इस समय एक विशेष प्रकार का पोस्टर लगवाया गया है। जिसमें पोस्टर पर बुलडोजर का सामना करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को लगाया है। आईए जानते हैं पूरा मामला।

सपा मुखिया 2027 में रोकेंगे बुलडोजर को

दरअसल, बहराइच जनपद के समाजवादी पार्टी के नेता गौरव यादव ने यह पोस्टर लगवाया है उनका कहना है कि इस पोस्टर के माध्यम से समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश सरकार को यह संदेश देना चाहती है कि जिस तरह बुलडोजर का गलत इस्तेमाल करके मौजूदा सरकार गलत काम कर रही है, 2027 में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अपनी सरकार बनाकर इस बुलडोजर कार्यवाही को रोकने का काम करेंगे।

सपा नेता गौरव यादव ने कैसरगंज में बुलडोजर द्वारा गिराए गए मकान का जिक्र करते हुए कहा कि "जो लोग सालों से वहां रह रहे थे उनका मकान गिरा दिया गया जो कि सरासर गलत है।"

क्या है इस पोस्टर में

जैसा कि इस पोस्टर में दिखाया गया है कि बुलडोजर के आगे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव खड़े हैं और बुलडोजर रोकने का प्रयास कर रहे हैं। तो इस तरीके के पोस्टर लगवाने का गौरव यादव का यह मकसद है कि वह बताना चाह रहे हैं कि आने वाले समय में बुलडोजर रोकने के लिए अखिलेश यादव अपना पूरा दम- खम लगाने वाले हैं। लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि उस समय की परिस्थितियों क्या बनती हैं और क्या होता है।

Tags:    

Similar News