Bahraich news: ब्रेनओब्रेन परीक्षा में चमके सत्यांश, बहराइच के छात्रों का दबदबा
Bahraich News: संत पथिक आशीर्वाद एकेडमी में कक्षा चार में पढ़ने वाले सत्यांश श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान सुरक्षित कर अपने परिवार एवं बहराइच जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर दर्ज कराया है।
Bahraich News: शैक्षिक गतिविधियों एवं मानसिक स्तर को मजबूत करने के लिए ब्रेनोब्रेन वंडरकिड्स शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में नगर के सेवेंथ डे इंटर कॉलेज के परिसर में पिछले वर्ष अगस्त माह में सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें सफल छात्र-छात्राओं को रविवार को पुरस्कार, ट्रॉफी, मेडल, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में नगर के संत पथिक आशीर्वाद एकेडमी में कक्षा चार में पढ़ने वाले सत्यांश श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान सुरक्षित कर अपने परिवार एवं बहराइच जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर दर्ज कराया है।
सत्यांश ने राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त किया
सत्यांश ने दिमागी कसरत कर मिनटों में प्रश्नों को हल कर राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। सत्यांश की माता आवृति श्रीवास्तव एवं पिता एडवोकेट सिद्धार्थ शंकर श्रीवास्तव सत्यांश की सफलता पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। सत्यांश की सफलता पर शुभचिंतकों द्वारा बधाई संदेश भेजे जा रहे हैं। मालूम हो कि ब्रेनो-ओ-ब्रेन वंडरकिड्स राज्य स्तरीय अंतर विद्यालयी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम रविवार को नगर के हरियाली रिसोर्ट परिसर में आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी रहे। उल्लेखनीय है कि ब्रेन-ओ-ब्रेन एडवांस स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम प्रतियोगिता प्रदेश के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाती है। इस वर्ष भी इस प्रतियोगिता में हजारों बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में जिले के विद्यालयों के बच्चों ने भी भाग लिया। इस दौरान विजयी प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी, स्वर्ण, रजत पदक व प्रमाण पत्र दिए गए।
मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीण डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी ने प्रतिभागियों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान की। एसपी ग्रामीण ने सत्यांश को बधाई देते हुए उसे ट्रॉफी, प्रमाण पत्र व नकद पुरस्कार प्रदान किया। इस दौरान संस्था प्रभारी संजय श्रीवास्तव, रीना श्रीवास्तव, काजल फातिमा, संज्ञाशी सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य व स्टाफ मौजूद रहा।