Bahraich News: बॉर्डर पर सखती होने के कारण तस्करों ने चुना जंगल का रास्ता
Bahraich News: भारत नेपाल सीमा के बस्थनवा से स्मैक के साथ एक तस्कर को वहीं मोतीपुर के बेलहन तिराहे से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से 11.5 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है।;
Bahraich News: बहराइच जनपद के भारत नेपाल सीमा के इलाकों में तस्करी जोरों पर हो रही है। क्योंकि भारत नेपाल सीमा पर इस समय महाकुंभ और 26 जनवरी के चलते चौकसी बढ़ा दी गई है। आने जाने वाले हर व्यक्ति की चेकिंग की जा रही है और संदिग्धों को पकड़ा जा रहा है। इस चेकिंग से बचने के लिए तस्करों ने नया रास्ता अख्तियार कर लिया है। तस्कर अब जंगल के रास्ते से होते हुए मादक पदार्थों की तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। आज भारत नेपाल सीमा के बस्थनवा से स्मैक के साथ एक तस्कर को वहीं मोतीपुर के बेलहन तिराहे से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से 11.5 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों को जेल के लिए रवाना कर दिया है।
बहराइच में इस समय भीषण ठंडक और कोहरा पड़ रहा है। जिसका फायदा उठाकर मादक पदार्थों के तस्कर जंगली रास्ते से मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे हैं। ताजा मामला भारत नेपाल सीमा पर स्थित बस्थनवा गांव का है जहां से पुलिस ने SSB टीम के साथ मिलकर एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 11 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। वहीं दूसरी ओर मोतीपुर थाना क्षेत्र के बेलहन तिराहे के पास से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से 11.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल के लिए रवाना किया गया है।
तीनों तस्करों को मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया
पुलिस क्षेत्र अधिकारी हीरालाल कनौजिया ने बताया कि आज जब पुलिस और सशस्त्र सीमा बल की टीम जांच कर रही थी तभी इन तीनों तस्करों को मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इन अभियुक्तों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करके बरामद किए गए मादक पदार्थों के साथ जेल के लिए रवाना कर दिया गया है।