Bahraich: SP ने एक इंस्पेक्टर और उप निरीक्षक को किया लाइन हाजिर, जानें पूरा मामला

Bahraich: पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने आज बहराइच के देहात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक परमानंद तिवारी और जिला कारागार के चौकी इंचार्ज संजय गौतम को लाइन हाजिर कर दिया है|;

Update:2025-02-10 17:54 IST

bahraich news

Bahraich News: बहराइच जिले के पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने आज बहराइच के देहात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक परमानंद तिवारी और जिला कारागार के चौकी इंचार्ज संजय गौतम को लाइन हाजिर कर दिया है इन दोनों लोगों पर लापरवाही बरतने और शिथिलता बरतने के आरोप में इनको लाइन हाजिर किया गया है। दरअसल दो दिन पहले एक बारात के कुछ लोगों द्वारा एक ट्रक चालक को मारपीट कर अधमरा कर दिया गया था जिसको इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज लाया गया था लेकिन डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया था। उस ड्राइवर को लोगों ने इतना अधिक मारपीट दिया था की लखनऊ में इलाज के दौरान उस ड्राइवर की मौत हो गई।

इस सारे प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक देहात कोतवाली परमानंद तिवारी और जिला कारागार चौकी प्रभारी संजय गौतम की घोर लापरवाही प्रकाश में आई थी जिसको संज्ञान में लेते हुए एसपी रामनयन सिंह ने दोनों को आज तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। बहराइच जनपद के कोतवाली देहात इलाके के शिव नगर तिराहे के पास गोंडा से बारातियों को लेकर एक बस आ रही थी वहीं एक ट्रक सामने खड़ा था जिसके कारण बस नहीं निकल पा रही थी इसी चक्कर में बस के कुछ लोगों से और ट्रक चालक से विवाद हो गया।

विवाद ने इतना उग्र रूप धारण कर लिया कि बस में सवार बारातियों ने ट्रक ड्राइवर को ट्रक से नीचे उतार कर जमकर उसकी धुनाई कर दी जिससे ट्रक ड्राइवर बुरी तरह लहूलुहान हो गया। ट्रक ड्राइवर को इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया था और लखनऊ में इलाज के दौरान ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। इस सारे प्रकरण में इस मामले को देहात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक और जिला कारागार के चौकी इंचार्ज द्वारा इस मामले को दबाए रखा गया था। जिसको संज्ञान में लेते हुए एसपी ने बड़ा एक्शन लिया है।

Tags:    

Similar News