Bahraich News: मुलायम सिंह पर अभद्र टिप्पणी से सपाई नाराज, महंत राजू दास का हुआ पुतला दहन

Bahraich News: आज बहराइच के समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष नंदेश्वर सिंह यादव के नेतृत्व में हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास का पुतला कलेक्ट्रेट के बाहर फूंका।;

Update:2025-01-22 21:35 IST

SP workers burnt effigy of Mahant Raju Das Photo: Social Media)

Bahraich News: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने के कारण समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी रोष देखा जा रहा है। आज बहराइच के समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष नंदेश्वर सिंह यादव के नेतृत्व में हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास का पुतला कलेक्ट्रेट के बाहर फूंका गया साथ ही कार्यकर्ताओं ने महंत राजू दास को हनुमानगढ़ी के महंत पद से हटाए जाने की मांग उठाई है।

राजू दास पर कड़ी कार्रवाई की मांग

हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास द्वारा सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उबाल है। आज बहराइच शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष नंदेश्वर सिंह यादव के नेतृत्व में महंत राजू दास का पुतला फूंका और जमकर विरोध प्रदर्शन किया प्रदर्शन के दौरान महंत राजू दास पर कार्यवाही करने के लिए आवाज उठाई गई साथ ही महंत राजू दास को हनुमानगढ़ी के महंत पद से हटाए जाने की मांग भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से की गई है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी समाजवादी पार्टी नंदेश्वर सिंह यादव सहित दर्जनों पदाधिकारी और सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

माफी नहीं मांगने तक चलेगा आंदोलन

समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष नंदेश्वर सिंह यादव ने बताया कि अयोध्या के महंत राजू दास द्वारा जो अपमानजनक टिप्पणी समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव पर की गई है उसके लिए महंत राजू दास जब तक माफी नहीं मांग लेते हैं तब तक यह आंदोलन पूरे देश में चलेगा और जब तक महंत राजू दास को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक हम लोग शांत नहीं बैठेंगे। अगर हमारी बात नहीं सुनी जाती है तो पूरे देश में वृहद आंदोलन होगा। नंदेश्वर यादव ने महंत राजू दास को हनुमानगढ़ी के महंत पद से हटाने की भी मांग की है।

Tags:    

Similar News