Bahraich News: तेज रफ़्तार चार पहिया ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत
Bahraich News: बहराइच जनपद के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बेड़नापुर के पास उत्तमनगर चौराहे के पास एक सड़क हादसा हो गया।;
Bahraich News: बहराइच जनपद के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बेड़नापुर के पास उत्तमनगर चौराहे के पास एक सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके साथ बाइक पर सवार 5 साल की बच्ची की मौत हो गई है। आपको बताते चलें की बाइक पर सवार दंपत्ति अपनी 5 साल की बेटी के साथ बहराइच सीतापुर मार्ग पर कहीं जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सामने से बाइक को ठोकर मार दी ठोकर इतनी जबरदस्त थी की बाइक पर सवार 5 साल की बच्ची की मौत मौके पर ही हो गई वहीं बच्ची के माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका इलाज बहराइच के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
बहराइच जनपद के हरदी थाना क्षेत्र के हरदी गौरा गांव के रहने वाले एक दंपति अपनी 5 साल की बेटी के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर से बहराइच की ओर आ रहे थे की तभी बेड़नापुर कस्बा के निकट उत्तम नगर चौराहे पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को सामने से जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक पर पति-पत्नी और 5 साल की बच्ची सवार थी। अज्ञात वाहन की ठोकर से पति-पत्नी तो गंभीर रूप से घायल हो गए लेकिन 5 वर्षीय बच्ची नव्या की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वहीं घायल माता-पिता को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां डॉक्टरों द्वारा घायल दंपति का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक और अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है और दुर्घटना करने वाले वाहन और ड्राइवर की तलाश की जा रही है।