Bahraich News: बहराइच पुलिस अधीक्षक ने बैंक और एयरपोर्ट के मैनेजर की पिटाई करने वाले चौकी इंचार्ज को किया निलंबित

Bahraich News: इस मामले में दारोगा व सिपाही पर नगर कोतवाली में केस भी दर्ज नहीं हुआ। बावजूद पीड़ित लगातार एसपी से मिलकर पीड़ा बताने आते रहे और मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Update:2024-11-02 20:33 IST

Bahraich News

Bahraich News: जिला के थाना पयागपुर में स्थित बैंक के मैनेजर और अयोध्या एयरपोर्ट के मैनेजर की पिटाई करने वाले दरोगा तिकोनी बाग चौकी इंचार्ज हरिकेश सिंह को पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को निलंबित कर दिया है। बता दें कि बीती वृहस्पतिवार की शाम की बुलेट बाइक से सामान खरीदने जा रहे जुड़वां भाइयों को दारोगा ने कार बैक करते समय टक्कर मार दी। जिससे दोनों चोटहिल हो गए थे। गलती होने के बाद भी दारोगा और सिपाही ने दोनों भाइयों की पिटाई की थी। जिसके बाद मौके पर रही यातायात पुलिस व कुछ लोगों ने दोनों जुड़वा भाइयों को बचाया। दोनों भाई सरकारी विभागों में अफसर हैं। इसकी तहरीर कोतवाली में देने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रहा। पीड़ित-पिता ने दो बार एसपी से मिलने की कोशिश की किन्तु नहीं मिल सके।

इस मामले में दारोगा व सिपाही पर नगर कोतवाली में केस भी दर्ज नहीं हुआ। बावजूद पीड़ित लगातार एसपी से मिलकर पीड़ा बताने आते रहे और मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मालूम हो कि नगर कोतवाली के वशीरगंज निवासी भाजयुमो के पूर्व जिला महामंत्री प्रकाश गुप्ता के 32 वर्षीय दो जुड़वां बेटे लव व कुश हैं। लव अयोध्या एयरपोर्ट पर प्रबंधक सिविल के पद पर तैनात है। जबकि कुश आर्यावर्त बैंक पयागपुर में शाखा प्रबंधक हैं। दोनों भाई गुरुवार को बुलेट बाइक से बशीरगंज स्थित यादव होटल की ओर से निकल रहे थे। इसी दौरान तिकोनी बाग पुलिस चौकी प्रभारी हरिकेश सिंह अपनी निजी कार बैक करने लगे। टक्कर लगने से और बाइक गिरने से दोनों भाई घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गलती के बावजूद चौकी प्रभारी व सिपाही ने दोनों भाइयों की बेरहमी से पिटाई कर दी। यातायात पुलिस कर्मियों व अन्य लोगों ने आकर बीच बचाव कर बचाया। पीड़ित भाइयों ने गुरुवार रात जैसे ही नगर कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पीड़ित भाइयों के पिता ने दो बार एसपी से मिलने की कोशिश की किन्तु उनकी व्यस्तता से मुलाकात नहीं हो सकी। बावजूद पीड़ित दरोगा और सिपाही को दंडित कराने पर अड़े रहे और दोनों भाई पुलिस अधीक्षक से तीन दिनों तक गुहार लगाते रहे। सोशल मीडिया पर चौकी इंचार्ज का वीडियो भी वायरल हुआ। जिसका संज्ञान लेते हुए शनिवार को पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसी मारपीट को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

Tags:    

Similar News