Bahraich News: बहराइच में सड़क पर दिखा बाघ, पर्यटक हुए रोमांचित
Bahraich News: बाघ को देखकर मौजूद पर्यटक अपने आप को रोक नहीं पाए और बाघ के वीडियो को अपने कैमरे में कैद कर लिया। बाघ काफी देर तक जंगल के बाहर निकलकर सड़क पर घूमता रहा जिसको देखकर लोग रोमांचित होते रहे।;
बहराइच में सड़क पर दिखा बाघ, पर्यटक हुए रोमांचित (Photo- Social Media)
Bahraich News: बहराइच के कतरनिया वन्य जीव प्रभाग में आजकल जंगल सफारी करने वालों को दुर्लभ जंगली जानवरों के दीदार आसानी से हो जा रहे हैं। ताजा मामला बहराइच के कतर्निया घाट का है जहां पर सफारी के दौरान पर्यटकों को जंगल में खुले में विचरण करता हुआ बाघ दिखाई दिया।
विचरण करते हुए बाघ को देखकर मौजूद पर्यटक अपने आप को रोक नहीं पाए और बाघ के वीडियो को अपने कैमरे में कैद कर लिया। बाघ काफी देर तक जंगल के बाहर निकलकर सड़क पर घूमता रहा जिसको देखकर लोग रोमांचित होते रहे।
बाघ सड़क पर आता हुआ दिखाई
बहराइच जनपद के कतरनिया वन्य जीव प्रभाग के जंगल क्षेत्र में स्थित बांध रोड पर आज पर्यटकों को एक बाघ सड़क पर आता हुआ दिखाई दिया सड़क पर आते हुए बाघ को देखकर एक तरफ जहां पर्यटक रोमांचित हो रहे थे वहीं उनको डर भी लग रहा था। सफारी के दौरान अचानक सामने से बाघ आ जाने के कारण दोनों तरफ से आने-जाने वाले वाहन रुक गए और बाघ के जंगल के अंदर जाने का इंतजार करने लगे।
पर्यटकों के लिए यह एक सुखद अनुभव
सड़क पर निकला हुआ बाघ काफी देर तक सड़क पर इधर-उधर घूमता रहा और लोग उसका वीडियो बनाते रहे लगभग 20 मिनट तक बाघ ने चहल कदमी की और उसके बाद वह जंगल की तरफ चला गया तब तक दोनों तरफ से वाहनों का आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया था। जिससे की कोई दुर्घटना न घट पाए। कतर्निया घाट आने वाले पर्यटकों के लिए यह एक सुखद एवं रोमांचकारी अनुभव रहा यहां आए हुए पर्यटकों ने इस दृश्य को अपने कमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।