Bahraich News: शादी में जा रहे बाइक सवार हुए हादसे का शिकार, एक की मौत, दो गंभीर
Bahraich News: घटना में मृतक हुए 40 वर्षीय राजू के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहराइच के देहात कोतवाली स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजा है।;
शादी में जा रहे बाइक सवार हुए हादसे का शिकार (photo: social media )
Bahraich News: बहराइच जनपद के खैरी घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक गांव के पास बीती रात एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार तीन लोग दुर्घटना का शिकार हो गए। इन बाइक सवारों को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए । हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं दोनों घायलों को इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। जहां दोनों घायलों का इलाज डाक्टरों द्वारा किया जा रहा है।
दरअसल हरदी थाना क्षेत्र के रहने वाले 40 वर्षीय राजू अपने बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में जा रहे थे। उनके साथ उनके गांव के ही रहने वाले 25 वर्षीय मनोज व 22 वर्षीय प्रदीप भी साथ में थे। तीनों लोग एक ही बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में खैरी घाट थाना क्षेत्र में जा रहे थे कि तभी खैरी घाट थाना क्षेत्र के इमामगंज शिवपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जबरदस्त ठोकर मार दी। जिससे हरदी थाना क्षेत्र के मंगल पुरवा के रहने वाले 40 वर्षीय राजू की मौके पर मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार मनोज और प्रदीप को गंभीर चोटें आ गईं जिनको, इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है।
शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
घटना में मृतक हुए हरदी थाना क्षेत्र के मंगल पुरवा के रहने वाले 40 वर्षीय राजू के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहराइच के देहात कोतवाली स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजा है। मृतक राजू के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं दोनों घायल 25 वर्षीय मनोज व 22 वर्षीय प्रदीप निवासी मंगल पुरवा थाना हरदी का इलाज बहराइच के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। दोनों घायलों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि एक अब सामान्य स्थिति में है।