Bahraich News: जिले में मनाया गया UP Foundation Day, आज ही के दिन हुई थी उत्तर प्रदेश की स्थापना

Bahraich News: उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ जनपद में सराहनीय कार्य करने वाले विभागों के अधिकारी, कर्मचारी को सम्मानित भी किया गया।;

Update:2025-01-24 21:07 IST

बहराइच में मनाया गया उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस- (Photo- Social Media)

Bahraich News: उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार में आयोजित समारोह में लखनऊ स्थित अवध शिल्प ग्राम में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अध्यक्षता व राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित समारोह का सजीव प्रसारण दिखाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रगान का गायन भी हुआ।

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर विकास भवन के प्रांगण में विभिन्न विभागों कृषि, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, ग्राम्य विकास, राजस्व, बैंक, कृषि, श्रम, महिला कल्याण, श्रम, समाज कल्याण, उद्योग, शिक्षा, पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, कौशल विकास, पशुपालन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, आपूर्ति, पंचायत राज विभाग, आईसीडीएस इत्यादि द्वारा लगाये गये स्टालों का मुख्य अतिथि सांसद बहराइच डॉ. गोंड ने अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ अवलोकन कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी को किया गया सम्मानित

विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ जनपद में सराहनीय कार्य करने वाले विभागों के अधिकारी, कर्मचारी को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी महसी सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारियों, शिक्षकों, प्राविधिक सहायक, स्वास्थ्य विभाग, उद्यान विभाग, एनआरएलए से समूह सखी, सीएम गो संवर्धन योजना के लाभार्थी को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार उद्योग के विभाग से सीएम उद्यमी योजना अभियान के लाभार्थियों को डेमो चेक का वितरण किया गया।

मिशन शक्ति फेज़-5 के तहत महिला बीट प्रणाली के सुदृढ़ीकरण हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला आरक्षियों थाना रूपईडीहा की महिला आरक्षी प्रिया पाण्डेय, फखरपुर की शिल्पी सिंह, मुर्तिहा की रश्मि शुक्ला, मोतीपुर की लवली अग्रहरि व शालिनी, नवाबगंज की बिन्दु, मटेरा की राधा मिश्रा, रानीपुर की गोल्डी त्रिपाठी, महिला थाना प्रीति सोनकर, कोतवाली नगर की आयुषी दीक्षित व नानपारा की रीता यादव, वाचक कार्यालय की वन्दना मिश्रा, शाखा आर्थिक सहायता प्रकोष्ठ की विन्ध्यावासिनी पाठक, शाखा महिला सहायता प्रकोष्ठ की निहारिका वर्मा व भावना तिवारी को मेडल व प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।\


हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा में टॉप टेन छात्राओं को भी किया गया सम्मानित

इसी प्रकार हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा में जनपद में टॉप टेन में स्थान बनाने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। हाईस्कूल की परीक्षा हेतु बाल शिक्षा निकेतन गर्ल्स इ.का. बहराइच की छात्रा कामिनी सिंह, सुमेधा सिंह, मुस्कान पाण्डेय व अर्शी खातून, सरस्वती विद्या मन्दिर माधवपुरी की प्राची, एन.एम. गर्ल्स एच.एस.एस. कानूनगोपुरा की आनिय शाह, श्री त्रिभुवन दत्त स्मारक यू.एम.वी. शाहनेवाज़पुर की शीतल प्रजापति, के.वी. इ.का. पयागपुर की राधा सिंह, श्री कल्लू राम बांके बिहारी यू.एम.बी. बदरखा महसी की अंशिका शुक्ला व साधना देवी, एस. प्रसाद वी. प्रसाद सेमरहना की जाग्रति मौर्या, प्रोमिस लैण्ड पब्लिक इ.का. रूपईडीहा की आन्या साहू व ज़ोहा फातिमा, जी.आई.सी. लखहियाकला की वंशिका मद्वेशिया, आरपीआईसी सुहेलवा पयागपुर की रिया द्विवेदी, चौधरी ओंकार नाथ आईसी चन्द्र फखरपुर अंजली सिंह व बनवारी देवी इ.का. अशोक नगर खुटेहना की पलक श्रीवास्तव को प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिन्ह, टिफिन बाक्स व फ्लास्क बॉटल देकर सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार इण्टरमीडिएट की परीक्षा हेतु आरपीआईसी सुहेलवा पयागपुर की छात्रा उमा द्विवेदी, संजय मेमोरियल इ.का. सोहरवा की अंकिता सिंह, सम्राट अशोाक महान के.पी. इ.का. पुरैना बाज़ार की सरिता जायसवाल, बलभद्र सिंह इण्टर कालेज एैरिया बहराइच की नसरा खान व शादिया खातून, बनवारी देवी इ.का. अशोक नगर खुटेहना की रूखसार बानों, पारस नाथ शुक्ला इ.का. बिर्जेन्द्रनगर खेड़ा की अर्चना मौर्या व सरस्वती विद्या मन्दिर माधवपुरी की अनीशा पाठक को प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिन्ह, टिफिन बाक्स व फ्लास्क बॉटल देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा 20 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल व सहायक उपकरण का वितरण किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित रहे

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद बहराइच डॉ. आनन्द कुमार गोंड ने जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, एमलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी व पदमसेन चौधरी, सांसद कैसरगंज करणभूषण सिंह के प्रतिनिधि सुनील सिंह, विधायक सदर अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि शिवम जायसवाल, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, भाजपा उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, जिलाधिकारी मोनिका रानी, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पॉल सिंह, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी व पार्टी पदाधिकारी सहित गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रही।

Tags:    

Similar News