Bahraich News: देहात कोतवाली पुलिस ने मात्र 3 घंटे में लापता बच्चों को किया बरामद
Bahraich News: बच्चों के मां-बाप दोनों बच्चों को काफी देर तक इधर-उधर ढूंढते रहे लेकिन उनको जब बच्चे कहीं नहीं मिले तो उन्होंने पुलिस से बच्चों के लापता होने की बात बताई।;
देहात कोतवाली पुलिस ने मात्र 3 घंटे में लापता बच्चों को किया बरामद (Photo- Social Media)
Bahraich News: बहराइच जनपद के शहरी क्षेत्र के कोतवाली नगर इलाके के खत्री पुरा मोहल्ले के रहने वाले दो बच्चे आज घर से बाहर खेलते हुए कहीं चले गए और लापता हो गए थे। बच्चों के लापता हो जाने से पूरे घर में कोहराम मच गया था। बच्चों के मां-बाप दोनों बच्चों को काफी देर तक इधर-उधर ढूंढते रहे लेकिन उनको जब बच्चे कहीं नहीं मिले तो उन्होंने पुलिस से बच्चों के लापता होने की बात बताई। पुलिस ने इस मामले में सक्रियता दिखाते हुए मात्र 3 घंटे में दोनों बच्चों को सब कुशल बरामद कर लिया और परिजनों के हवाले कर दिया है।
बच्चों के गायब होने से पूरे मोहल्ले में मच गया कोहराम
बहराइच शहर के कोतवाली नगर इलाके के खत्री पुरा मोहल्ले के रहने वाले 5 वर्षीय अली और 4 वर्षीय जैनब आज सुबह घर के बाहर खेल रहे थे खेलते खेलते हुए दोनों बच्चे कहीं चले गए और लापता हो गए। इनको ढूंढते हुए जब उनकी मां इशरत जहां घर के बाहर पहुंची तो वहां पर बच्चों को न पाकर इधर-उधर तलाशने लगी दोनों बच्चों की मां ने बच्चों को कई घंटे तक किया लेकिन बच्चों का कोई अता-पता नहीं चला। जिससे पूरे घर और पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे।
पुलिस ने मात्र 3 घंटे में खोज लिया
थक हारकर बच्चों के माता-पिता बहराइच के देहात कोतवाली क्षेत्र के रायपुर राजा स्थित चौकी पहुंची और वहां पर बच्चों के गायब होने की बात बताई वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने सक्रियता दिखाते हुए तुरंत बच्चों का हुलिया व नाम जानकर बच्चों की तलाश शुरू कर दी। बच्चों को रायपुर राजा चौकी की पुलिस ने मात्र 3 घंटे में खोज लिया और परिजनों का आदर देखकर उसका मिलान करने के बाद बच्चों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया। इस तरह पुलिस की सक्रियता से बच्चे सकुशल उनके परिजनों तक पहुंच गए।