बलिया में कोरोना ने दी दस्तक, तीन नए मरीज मिलने से मचा हडकंप
भृगुनगरी के इस पावन धरती पर शहर में कोरोना ने रविवार को शहरी इलाके में भी दस्तक दे दी। जिले में तीन नए पॉजिटिव मिले हैं।;
बलिया: भृगुनगरी के इस पावन धरती पर शहर में कोरोना ने रविवार को शहरी इलाके में भी दस्तक दे दी। जिले में तीन नए पॉजिटिव मिले हैं। इनमें एक शहर के तिखमपुर का है। इसके अलावा शहर से सटे गांव अमृतपाली व मुरलीछपरा ब्लाक के दलनछपरा गांव में एक-एक कोरोना संक्रमित मिले हैं। दलनछपरा पहले से ही हॉटस्पॉट है। अब शहर का एक मुहल्ला व अमृतपाली नए हॉटस्पॉट बन गए हैं। रिपोर्ट की जानकारी होने के बाद पुलिस व प्रशासनिक टीम ने संक्रमित व्यक्ति के आसपास को रास्तों को सील करते हुए बैरियर लगा दिया। जिला मुख्यालय पर कोरोना मरीज के दस्तक देने शहर के लोगो में खलबली मची हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के तिखमपुर मुहल्ले के अलावा शहर से सटे दुबहड़ ब्लाक के गांव अमृतपाली तथा मुरलीछपरा ब्लाक के दलनछपरा गांव में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने इन सभी इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित करने के साथ ही अस्थायी रूप से सील करने का आदेश दिया है।अमृतपाली के लिए एडीओ आनंद राय व तिखमपुर के लिए एडीओ (कृषि) अशोक कुमार सिंह को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। पहले से हॉटस्पॉट दलनछपरा में सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती पूर्व में ही हो चुकी है।
ये भी पढ़ें:हिरासत में BJP अध्यक्ष: राजघाट में प्रदर्शन के लिए गए थे, नहीं ली इजाजत
दिल्ली से बाइक से आया था युवक
पहले से ही हॉटस्पॉट गांव दलनछपरा में रविवार को एक और संक्रमित सामने आया। इस प्रकार इस ग्राम सभा में अब दो कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।रविवार को आयी रिपोर्ट में जो युवक संक्रमित मिला है, उसके बारे में बताया जा रहा है कि वह दिल्ली से अपने बहनोई के साथ बाइक से ही गांव आया था। 23 मई को घर आने के बाद से यह लगातार होम क्वारंटीन था। दो जून को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सेम्पल लिया था। ग्रामीणों के अनुसार उक्त युवक सही मायने में होम क्वारंटीन में था। किसी से मिलना-जुलना नहीं हुआ था। इससे ग्रामीणों में कुछ हद तक राहत है।
बलिया शहर से सटा गांव अमृतपाली भी हॉटस्पॉट
कोतवाली क्षेत्र का शहर से सटा गांव अमृतपाली भी रविवार को हॉटस्पॉट घोषित हो गया।रविवार को आयी रिपोर्ट में जो तीन पॉजिटिव मिले हैं, उनमें एक इसी गांव का है। रिपोर्ट आने के तत्काल बाद गांव में पुलिस व प्रशासनिक टीम गांव में पहुंची। नायब तहसीलदार अजय सिंह,सचिव रजनीश राय, लेखपाल कृष्णा सिंह के साथ ग्राम प्रधान प्रेमशंकर चौरसिया ने मौके पर पहुंचकर संक्रमित युवक के घर की ओर जाने वाले आसपास के रास्तों को सील करा दिया। स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस से उसे बसंतपुर स्थित एल-1 अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिवार के छह अन्य सदस्यों के भी सेम्पल की तैयारी है। बताया जाता है कि संक्रमित युवक 24 मई को सूरत से यहां आया था। दो जून को सेम्पल लिया गया था।
जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही ने बताया कि शनिवार को भीमपुरा थाना क्षेत्र के सेमरी एवं मोहम्मदपुर मठिया गांव में एक-एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया है। जिले में अब कुल 54 पॉजिटिव केस हो गए हैं। उन्होंने बताया कि राहत की बात यह है कि पहले भर्ती 52 मरीजों में 26 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
उन्हें एक सप्ताह तक होम क्वारंटीन में रहने की सलाह दी गई है। नए दो कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद सेमरी और मोहम्मदपुर मठिया को हॉटस्पॉट बना गया है। इससे हॉटस्पॉट की कुल संख्या 39 हो गई है। हॉटस्पॉट क्षेत्रों के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती करते हुए उन इलाकों को सील करने का निर्देश दिया गया है।
ये भी पढ़ें:हिरासत में BJP अध्यक्ष: राजघाट में प्रदर्शन के लिए गए थे, नहीं ली इजाजत
बिल्थरारोड तहसील के भीमपुरा। क्षेत्र के सेमरी गांव में 11 मई को एक अधेड़ सूरत से ट्रक से आया था। शनिवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बीडीओ सीयर विनय कुमार वर्मा, एडीओ पंचायत संजय सिंह, थाना प्रभारी शिवमिलन, एसआई जाफ़र खां, प्रताप नारायन, सचिव राम भवन त्यागी गांव में पहुंचे और गांव को सील कराया। गांव जाने वाले रास्तों को बॉस बल्ली से बंद करा दिया। इसके बाद फायर ब्रिगेड ने गांव को सैनिटाइज किया।
भीमपुरा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा मोहम्मदपुर मठिया के मौजा मठिया निवासी संक्रमित मिला युवक 27 मई को दिल्ली से घर आया था और होम क्वारंटीन था। तबीयत बिगड़ने पर सीयर ब्लाक के नोडल अधिकारी लाल चंद के निर्देश पर एक जून को उसका सैंपल लिया था। जिसकी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है। प्रशासन ने गांव को सील करा दिया है।
(शीतल प्रसाद गुप्त ब्यूरो)
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।