Ballia News: सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बांध निर्माण को लेकर किया प्रदर्शन

मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ने (N.H. - 31) की सड़क पर भैस, बांसुरी और बिन के साथ किया अनोखा प्रदर्शन

Written By :  Rajiv Prasad
Published By :  Pallavi Srivastava
Update:2021-06-22 15:46 IST

Ballia News: हैबतपुर गांव की जमीन को गंगा नदी के कटान से बचाने के लिए बांध निर्माण करने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे नंबर (N.H. - 31) की सड़क पर भैस, बांसुरी और बिन के साथ किया अनोखा प्रदर्शन। सामाजिक कार्यकर्ता की माने तो हैबतपुर गांव उज्ज्वला योजना की जन्मभूमि है बलिया शहर के ऊपर गंगा नदी के कटान का बुरा असर हुआ है। अगर बांध का निर्माण नही हुआ तो लाखों लोगों का अस्तित्व मिट जाएगा।

बांध बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन pic(social media)

बता दें कि बलिया में बांध निर्माण करने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ने सड़क पर भैस, बांसुरी और बिन के साथ किया अनोखा प्रदर्शन। कार्याकर्ताओं ने सरकार व प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए बांध निर्माण की मांग की है। साथ ही गुस्साए कार्यकर्ताओ ने मोदी और योगी को भैंस की भांति बता दिया। और कहा कि कितना भी चिल्लाइये, आंदोलन कीजिये इनके ऊपर कोई असर नहीं है। मोदी जी और योगी जी को बांध बनाना ही होगा। बांध नही बना तो इस लड़ाई को दिल्ली तक लड़ेंगे और संघर्ष करेंगे। हैबतपुर गांव की जमीन को गंगा नदी के कटान से बचाने के लिए बांध निर्माण करने करने की कवायद तेह कर दी है। 

Tags:    

Similar News