Balrampur News पंजाब से नेपाल जा रही कार व रोडवेज बस की टक्कर, दो की मौत, तीन घायल

Balrampur News: शनिवार को नेपाल जा रही तेज रफ्तार हुंडई कार सामने से आ रही परिवहन निगम बलरामपुर डिपो की बस से टकरा गई। रफ्तार तेज होने के चलते टक्कर भीषण हुई थी इससे कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

Update:2024-11-02 17:46 IST

Balrampur News

Balrampur News: मोहाली पंजाब से नेपाल भैय्या दूज मनाने जा रहे परिवार की कार की राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर रामनगर के पास बढ़नी से आ रही बलरामपुर डिपो की रोडवेज बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें कार चालक समेत दो की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। मृतक व घायल सभी नेपाल के रहने वाले हैं। यह लोग पंजाब के मोहाली से घर पर भैयादूज मनाने नेपाल जा रहे थे। इसी दौरान शनिवार को पचपेड़वा के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम रामनगर के पास कार व बढ़नी से बलरामपुर आ रही रोडवेज बस के बीच टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और आगे का हिस्सा बिल्कुल चिपक गया, जबकि बस सड़क किनारे नीचे लुढक गई। घायलों में दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया है कि शनिवार को नेपाल जा रही तेज रफ्तार हुंडई कार सामने से आ रही परिवहन निगम बलरामपुर डिपो की बस से टकरा गई। रफ्तार तेज होने के चलते टक्कर भीषण हुई थी इससे कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने बताया कि टक्कर से कार सवार अनिल सपकोरा (27) निवासी ग्राम नवल परासी जिला कपिलवस्तु नेपाल की मौके पर मौत हो गई। टेक बहादुर( 51), धनकला (50) तथा शारदा बेलवासे(35) को इलाज के लिए सीएचसी पचपेड़वा में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान कार चालक दिनेश बेलवासे की भी मौत हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी पचपेड़वा से घायल टेक बहादुर और उनकी पत्नी धनकला को इलाज के लिए जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उक्त सभी कार सवार मूलतः नेपाल के हैं जो मोहाली पंजाब से नेपाल अपने घर जा रहे थे। बस में सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है।

बताया है कि कार चालक दिनेश बेलबासे पुत्र कुमार मधु बेलबासे उम्र करीब 37 वर्ष निवासी बाड़गंगा नगर पालिका वार्ड नं0 9 बरदहवा पुलिस चौकी पिपरा जिला कपिलवस्तु नेपाल राष्ट्र नेपाल, अनिल सपकोरा पुत्र कलाधर शर्मा उम्र करीब 27 वर्ष निवासी गैडाकोट 06 नवल परासी वर्द घाट सुस्सा पुर जिला नवलगंज राष्ट्र नेपाल, श्रीमती शारदा बेलबासे पत्नी दिनेश बेलबासे निवासी बाड़गंगा नगर पालिका वार्ड नं0 9 बरदहवा पुलिस चौकी पिपरा जिला कपिलवस्तु नेपाल राष्ट्र नेपाल, टेक बहादुर पुत्र देव बहादुर उम्र करीब 51 वर्ष निवासी जीतपुर 04 नंबर पुलिस चौकी जीतपुर जिला कपिल वस्तु राष्ट्र नेपाल,धनकला पत्नी टेक बहादुर उम्र करीब 50 वर्ष निवासी जीतपुर 04 नंबर पुलिस चौकी जीतपुर जिला कपिल वस्तु राष्ट्र नेपाल के सभी है।

एसपी ने बताया कि कार चालक दिनेश बेलवासे की पत्नी शारदा बेलवासे को हल्की-फुल्की चोट आई है और वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। वह चल फिर रही हैं तथा लोगों से बातचीत भी कर रही हैं। पुलिस ने घटना की सूचना नेपाल मे रहने वाले मृतकों तथा घायलों के परिजनों को भेज दी है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे के बाद बस हाईवे के नीचे खाई में उतर गई। हादसे में किसी भी बस यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। मामले में पुलिस अग्रिम तथा विधिक कार्रवाई कर रही है।

Tags:    

Similar News