योगी जी कृपया ध्यान दें ! खाप का ऐलान नहीं होने देंगे बेटियों का जन्म

Update: 2018-02-07 14:49 GMT

शामली : एक तरफ तो देश और प्रदेश में बेटी बचाओ अभियान चल रहा है। वहीं शामली में बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने ऐलान किया है कि न तो बेटियों का जन्म होने देंगे और न ही पैदा करेंगे। सुप्रीम कोर्ट हमारी पुरानी परम्पराओं में हस्तक्षेप न करे। लड़की और लड़कों के बीच का जो अनुपात है उसमें जो अंतर होगा उसकी जिम्मेदार उच्चतम न्यायालय की होगी।

क्या बोले टिकैत

शामली के गांव भज्जू में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने उच्चतम न्ययालय के इस आदेश पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि अगर उच्चतम न्यायालय हमारी पुरानी परम्पराओं में हस्तक्षेप करता है तो उसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे और अगर इस तरह के आदेश पारित हो जाते है तो हम न तो लडकीयाँ पैदा करेंगें और न ही लड़कियों को पैदा होने देंगे। या फिर उन्हें हम उतना अध्ययन नही करने देंगे कि वो अपने फैसले खुद लेना शुरू कर दें।

सर्वोच्च न्यायालय ने कहा था कि दो बालिगों के बीच अंतर जाति और अन्तरभेद विवाह करने के बीच मे खाप को हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है जिसको लेकर खाप के चौधरियों में नाराजगी है। खाप इसका विरोध कर रही है।

 

Tags:    

Similar News