Banda: बाँदा जिला अस्पताल में 18 घंटे से बिजली की आपूर्ति ठप्प होने से मरीज बेहाल, जनरेटर के लिए नहीं डीजल और पैसा CMS
Banda District Hospital: बुंदेलखंड के बांदा में पहली बारिश के होते ही बिजली व्यवस्था धड़ाम बोल गई पूरी रात लोगों ने जाग कर काटी सबसे ज्यादा बुरा हाल जिला अस्पताल में मरीजों का हुआ।;
टार्च की रोशनी मे काम करते डॉक्टर (साभार न्यूज़ नेटवर्क)
Banda District Hospital: बुंदेलखंड के बांदा में पहली बारिश के होते ही बिजली व्यवस्था धड़ाम बोल गई पूरी रात लोगों ने जाग कर काटी सबसे ज्यादा बुरा हाल जिला अस्पताल में मरीजों का हुआ, रात भर तो अस्पताल का जनरेटर चला लेकिन , शुक्रवार की सुबह होते होते उसका डीज़ल खत्म हो गया और मरीज तिलमिला उठे। और खबर लिखे जानें तक नहीं हो सकी डीजल के लिए पैसे की व्यवस्था।
अस्पताल स्टाफ का भी गर्मी से बुरा हाल हो गया, डाक्टर मोबाइल की रोशनी में मरीजों का इलाज करते रहे, अन्य कर्मचारी व मरीज अस्पताल के बाहर, गैलरियों में शरण लेने को मजबूर हो गए। इस भीषण गर्मी में मरीज के साथ तीमारदार भी परेशान है।
सीएमएस बोले डीजल का पैसा नहीं है, सीएमओ और राज्य मंत्री को अवगत करा दिया गया है। सारा दिन बीत गया अभी तक तो कोई व्यवस्था हुई नहीं अब देखना ये है, कि अच्छे दिनों का दावा करने वाले कुछ करते हैं या जनता को यूंही बुरे दिन देखना पड़ेंगे ।