Banda News: डीएम दीपा रंजन नें दी सलाह, "उद्योग लगायें और माला-माला" हो जायें
Banda News Today: डीएम दीपा रंजन नें ग्लोबल इनवेस्टर समिट-2023 के क्रम में उद्यमियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में निवेष को प्रोत्साहित करने को बैठक कर उत्साहित कर रहीं थीं।;
Banda DM Deepa Ranjan (photo: social media )
Banda News: डीएम दीपा रंजन नें "व्यापारे बसत लक्ष्मी की तर्ज" पर उद्योग लगानें औऱ "माला -माल हो जानें की नीति" अपनाने की सलाह दी है। इसमें "श्री लक्ष्मी जी सदा सहाय" होंगी। डीएम दीपा रंजन नें ग्लोबल इनवेस्टर समिट-2023 के क्रम में उद्यमियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में निवेष को प्रोत्साहित करने को बैठक कर उत्साहित कर रहीं थीं।
डीएम दीपा नें कहा कि अपने-अपने उद्योंगो को लगाने हेतु निवेष के प्रस्ताव शीघ्र दें। इस दौरान विभिन्न उद्यमियों द्वारा होटल, एल्युमीनियम इंडस्ट्री, स्पोटर्स एकेडमी, साॅपिंग काम्पलेक्स, आवासीय कालेनी तथा आर्गेनिक फार्मिंग शिक्षा क्षेत्र, राइश मिल, फ्लोर मिल आदि क्षेत्रों में उद्योग हेतु प्रस्ताव दिये गये।
एमएसएमई पाॅलिसी 2022 जानकारी
डीएम ने एमएसएमई पाॅलिसी 2022 के संबंध में जानकारी दी। बताया की उद्यमी लघु, मध्यम एवं उच्च उद्योग जनपद में स्थापित करने हेतु इस नीति का लाभ उठायें, जिसमें महिलाओं, एससीएसटी वर्ग के लिए विशेष अनुदान की व्यवस्था है। इस नीति के अन्तर्गत स्टाम शुल्क व अन्य क्षेत्रों में रियायतों की गयी है। इसमें बैंकों के द्वारा आसानी से लोन की भी व्यवस्था है। उन्होंने अधिक से अधिक उद्यमियों से उद्योग स्थापित करने हेतु अपने इंडेन्ट फाइल किये जाने को कहा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, सदस्य सचिव जिला उद्योग बन्धु श्री गुरूदेव, विभिन्न उद्यमी एवं सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।