Banda News: खाद को लेकर हाहाकार के बीच किसानों ने फिर जाम किया हाइवे, ऐसी नोटिस देखी भड़के किसान

Banda News: मंडी समिति स्थित बिक्री केंद्र में किसान सबेरे से लाइन में लगे थे। उन्हें खाद वितरण के मुहूर्त का इंतजार था। इसी बीच बिक्री केंद्र के बाहर खाद वितरण न होने के चस्पा की गई सूचना से किसान भड़क गए।

Report :  Om Tiwari
Update:2024-11-19 20:40 IST

Banda News

Banda News: रबी की बुआई के बीच खाद को लेकर मचे हाहाकार के बीच मंगलवार को फिर एक बार किसानों का गुस्सा फूटा। जिला मुख्यालय स्थित मंडी समिति स्थित बिक्री केंद्र में खाद वितरण न करने की सूचना चस्पा देख किसान भड़क गए। बांदा-फतेहपुर हाइवे जाम कर दिया। जाम खुलवाने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। दूसरी ओर जिला प्रशासन निजी विक्रेताओं के यहां पर्याप्त खाद होने, खाद का वितरण राजस्व व कृषि कर्मचारियों की निगरानी में कराने और जल्द ही सहकारी समितियों में डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित करने संबंधी बयानों की लगातार डुगडुगी बजा रहा है। लेकिन किसान इस पर कान देते नहीं लगते।

खाद वितरण न होने की सूचना चस्पा होने से भड़के किसान, जाम खुलवाने में पुलिस के छूटे पसीने

मंडी समिति स्थित बिक्री केंद्र में किसान सबेरे से लाइन में लगे थे। उन्हें खाद वितरण के मुहूर्त का इंतजार था। इसी बीच बिक्री केंद्र के बाहर खाद वितरण न होने के चस्पा की गई सूचना से किसान भड़क गए। सब ने एक मत विरोध जताते हुए बांदा-फतेहपुर हाइवे जाम कर दिया। किसानों ने कहा, खेत बुआई की बाट जोह रहे हैं। एक-एक बोरी खाद के लाले होने से बुआई पिछड़ रही है। रबी फसल से हाथ धोने की नौबत आन पड़ी है। अब आर-पार होगा। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझाया बुझाया। लंबी मशक्कत के बाद किसानों जाम खोला। आवागमन सुचारु होने से लोगों ने राहत की सांस ली।

निगरानी में खाद वितरण संबंधी बयानों की प्रशासनिक डुगडुगी पर कान नहीं दे रहे किसान

दूसरी ओर, सहकारी समितियों में जल्द ही डीएपी पहुंचने से लेकर निजी विक्रेताओं के यहां पर्याप्त खाद होने और राजस्व व कृषि कर्मचारियों की देखरेख में खाद वितरण संबंधी बयानों की डुगडुगी प्रशासन ने मंगलवार को भी बजाई। उप निदेशक कृषि विजय कुमार ने तहसील वार निजी विक्रेताओं का उल्लेख कर बताया, राजस्व और कृषि कर्मचारियों की निगरानी में रोजाना 11 बजे से 2 बजे तक निर्धारित दरों में खाद बिक्री का किसान लाभ उठाएं। कोई दिक्कत हो तो बेझिझक जिला कृषि अधिकारी को बताएं। उनके मोबाइल नंबर पर जानकारी दें। लेकिन हालात प्रशासन की डुगडुगी पर कतई कान न देने की चुगली करते हैं।

Tags:    

Similar News