Banda News: बाइक के कागज मांगे तो खुल गई पोल, 14 बाइकों सहित ऐसे गिरफ्त में आए शातिर बाइक चोर
Banda Crime News: बांदा समेत चित्रकूट, फतेहपुर और हमीरपुर जिलों में वारदातें अंजाम दे रहे बाइक चोरों को दबोचने पर एसपी अंकुर अग्रवाल ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपए के इनाम से नवाजा है।;
Banda News. शनिवार रात तीन शातिर बाइक चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जब बाइक के कागजों को लेकर उनकी जुबान लड़खड़ाने लगी। पुलिस ने अपना रूप दिखाया और बाइक चोरों ने करतूतें उगलनी शुरू की। उनकी निशानदेही पर रात में चोरी कर उड़ाई गईं 14 बाइकें भी बरामद की। 9 साबुत और 5 की चेचिस बरामद हुई हैं। तमाम कल पुर्जे भी मिले हैं। बांदा समेत चित्रकूट, फतेहपुर और हमीरपुर जिलों में वारदातें अंजाम दे रहे बाइक चोरों को दबोचने पर एसपी अंकुर अग्रवाल ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपए के इनाम से नवाजा है।
ASP शिवराज ने बताया, बांदा समेत चित्रकूट, फतेहपुर और हमीरपुर जिलों में करते थे वारदातें
एएसपी शिवराज ने बताया, बबेरू कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह पूरे दल-बल के साथ शनिवार रात गश्त पर थे। औगासी रोड में बिसराखेर के पास दो बाइकों में सवार दो लोगों को रोका गया। बाइकों के कागजात मांगे गए। दोनों हकलाने लगे। कड़ाई से पूछने पर दोनों ने चोरी की गई बाइकें बताई। कुबूला, दोनों बाइक कमासिन रोड बस अड्डे और बबेरू की नवीन गल्ला मंडी से चुराई हैं। बाइक चोरी के दोनों मामले बबेरू कोतवाली में पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया, दबोचे गए बाइक चोरों मरका थाने के गुजैनी निवासी अभिषेक साहू और चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाने में लोहदा गांव निवासी ज्ञानेंद्र साहू ने चोरी की गई बाइकें बबेरू के साहू मोहाल निवासी कबाड़ी राम करन साहू को बेंचने का खुलासा किया। पुलिस ने रात में ही छापा मारा। कबाड़ी को दबोचा और 7 बाइकें साबुत और 5 बाइक की चेचिस बरामद करने में सफल रही। कबाड़ी के यहां से काटी गई बाइकों के तमाम कल-पुर्जे भी हाथ लगे हैं। विभिन्न धाराओं में 6 मुकदमें दर्ज कर तीनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया है।
बबेरू कोतवाल बलराम सिंह समेत 11 सदस्यीय दल को मिली कामयाबी, अंकुर ने ठोंकी सभी की पीठ
इस बीच एसपी अग्रवाल ने पुलिस टीम को इस कामयाबी के लिए 25 हजार रुपए के इनाम का एलान किया है। टीम कोतवाली प्रभारी बलराम के साथ चौकी प्रभारी कौशल सिंह, एसआई देवीदीन गौतम, कल्बे अब्बास खां, योगेंद्र यादव, सैफ अहमद अंसारी और आशीष यादव, कांस्टेबल राहुल साहू, सौरभ यादव, अजय कुमार, सूर्यांश और आराधना वर्मा शामिल रहे।