Banda News: बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन, सदर MLA विजेताओं को पुरस्कृत कर बोले- खेलों को बढ़ावा दे रही डबल इंजन सरकार

Banda News: बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में बिसंडा के लवकुश प्रथम और कमासिन के संदीप द्वितीय रहे।400 मीटर मे संदीप ने सबको पीछे छोड़ा। लवकुश दूसरे स्थान पर खिसक गए।

Report :  Om Tiwari
Update:2024-11-13 20:54 IST

Banda News

Banda News: बेसिक शिक्षा विभाग की ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने के मकसद से भागवत प्रसाद मेमोरियल स्कूल में आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने विजेताओं को पुरस्कृत कर कहा, बेहतर खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा में जीतने से ज्यादा महत्वपूर्ण प्रतिभाग करना है। केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार का खेलों को बढ़ावा देने में विशेष फोकस है। अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसका असर दिख रहा है। न केवल दबी छिपी प्रतिभाएं सामने आ रही हैं, बल्कि अपने जिले, राज्य के साथ देश का नाम रौशन कर रही हैं। कामन वेल्थ गेमों से लेकर ओलंपिक तक पदक तालिका में भारत कई पायदान ऊपर चढ़ा है। यह स्थिति हर देशवासी को गौरवान्वित करती है।

कमासिन की अर्चना और बिसंडा की महिमा ने साझे तौर पर जीती व्यक्तिगत चैंपियनशिप

बाल क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के बालिका वर्ग में कमासिन इलाके की अर्चना और बिसंडा क्षेत्र की महिमा ने साझा व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीती। बालक वर्ग में बिसंडा क्षेत्र के सत्यम और जूनियर बालक वर्ग में बबेरू क्षेत्र के पवन व बालिका वर्ग में जसपुरा क्षेत्र की प्रांशि तीन-तीन प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे। जूनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में कमासिन की रक्षा प्रथम और जसपुरा की प्रांशी द्वितीय रहीं। 200 मीटर में प्रांशी ने बाजी मारी। बबेरू की ज्योति दूसरे स्थान पर रहीं। 400 मीटर में नरैनी की रोशनी प्रथम व जसपुरा क्षेत्र की प्रांशि द्वितीय रहीं।

400 मीटर की फर्राटा दौड़ में संदीप ने सबको पछाड़ा, लवकुश को मिली दूसरी पोजीशन

बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में बिसंडा के लवकुश प्रथम और कमासिन के संदीप द्वितीय रहे।400 मीटर मे संदीप ने सबको पीछे छोड़ा। लवकुश दूसरे स्थान पर खिसक गए। बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में तिंदवारी की अंजलि प्रथम व जसपुरा की नाजरीन द्वितीय रहीं। सांस्कृतिक प्रतियोगिता अंतर्गत लोकगीत, लोकनृत्य व एकांकी में कमासिन क्षेत्र विजेता बना। जिमनास्टिक व योगा में यूपीए कनवारा ने बाजी जीती। निर्णायक की भूमिका सुनीता प्रजापति, आशुतोष गौतम, देवी किशोर शुक्ला, सुधा राजपूत, वंदना सोलंकी और बलराम त्रिपाठी ने निभाई।

BSA समेत मौजूद रहे आशुतोष त्रिपाठी, जय दीक्षित और अन्य शिक्षक नेता

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्तराम तिवारी, प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी, टीचर्स सोसायटी चेयरमैन जयकिशोर दीक्षित, विनय प्रताप सिंह, हरवंश श्रीवास्तव, राजेश तिवारी, कुलदीप पटेल, हरीश कश्यप, उमेश तिवारी, फूल सिंह, शैलेंद्र मिश्र, रमेश राजपूत, रमेश पटेल, सौरभ आर्य, शशांक मिश्रा, रामदेव सिंह, आदित्य प्रकाश द्विवेदी, सीमांजलि दीक्षित, भुवनेंद्र यादव, सुनील कुमार, चंद्र मोहन साहू, अखिलेश यादव और राकेश शिवहरे आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News