Banda News: चुनाव व्यय प्रेक्षक की अधिकारियों को हिदायत, समय पर उपलब्ध कराएं ब्यौरा

Banda News: बांदा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव व्यय प्रेक्षक ने सभी संबंधित अधिकारियों को समय पर काम पूरा करने की हिदायत दी है।

Report :  Om Tiwari
Update:2024-04-27 18:31 IST

Banda News (Pic: Social Media)

Banda News: लोकसभा चुनाव के लिए बांदा में नियुक्त व्यय प्रेक्षक सव्यसाची चक्रवर्ती ने शनिवार को निर्वाचन व्यय से जुड़े नोडल अधिकारियों की बैठक कर जरूरी निर्देश दिए। पुलिस, इनकम टैक्स और आबकारी आदि विभागों के नोडल अधिकारियों से सीधे मुखातिब हुए और निर्वाचन व्यय सम्बन्धी कार्यों की जानकारी ली। सभी कार्य समय से पूरे करने के लिए निर्देशित किया।

सहायक व्यय प्रेक्षक को निर्देश

सर्किट हाउस सभागार में बैठक के दौरान बांदा संसदीय क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक सव्यसाची ने कहा- सहायक व्यय पर्यवेक्षक लेखा व निगरानी टीम के साथ क्षेत्र में न केवल निरन्तर भ्रमण कर अपना काम पूरा करें, बल्कि निर्धारित प्रारूप से समय से सूचनाएं भी उपलब्ध कराएं।

विकास भवन में आयोजित प्रशिक्षण का लिया जायजा

व्यय प्रेक्षक सव्यसाची ने बैठक के बाद विकास भवन में निर्वाचन व्यय कार्यों से जुड़े प्रशिक्षण में भी प्रतिभाग किया। एसएसटी वीडियो देखा और निर्वाचन व्यय कार्यों संबंधी तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक हिदायतें दी। उन्होंने कहा- रियल टाइम सूचनाएं तैयार कर निर्धारित प्रारूप में व्यय अनुवीक्षण नोडल अधिकारी व कोषाधिकारी को उपलब्ध कराएं। उन्होंने अपना मोबाइल नम्बर 9794040809 देकर कहा कि चुनाव व्यय से जुड़ी कोई भी सूचना सीधे उन्हें दी जा सकती है। समस्या भी साझा कर सकते हैं। तत्परता से समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

डीसीसी व एमसीएमसी सेल में मिली शिकायतों का निस्तारण भी जाना

इससे पहले व्यय प्रेक्षक सव्यसाची ने कलेक्ट्रेट में स्थापित डिस्ट्रिक कन्ट्रोल सेन्टर (डीसीसी), शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष, काल सेन्टर तथा मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) सेल का निरीक्षण का निरीक्षण किया। प्राप्त शिकायतों की जानकारी ली। सी-विजल एप से मिली शिकायतों के निस्तारण की जानकारी भी जुटाई। नोडल अधिकारी एमसीएमसी एवं अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे ने जानकारी मुहैया कराई।

मौजूद रहे निर्वाचन व्यय से जुड़े बांदा और चित्रकूट के अधिकारी

इस दौरान अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार, नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण एवं कोषाधिकारी विनोद कुमार, नोडल अधिकारी एमसीएमसी एवं अपर जिलाधिकारी मनोज श्रीवास्तव एवं व्यय से सम्बन्धित नोडल अधिकारी तथा सहायक व्यय पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News