Banda News: शोहदे से आजिज युवती ने लगाई फांसी, पेड़ में लटकते शव से गांव में सनसनी
Banda News: मृतका के पिता ने कहा, आत्मघाती कदम उठाने से पहले बेटी ने मां से छेड़खानी की बात बताई थी। शुक्रवार को ही पत्नी ने बेटी की पीड़ा से अवगत कराया था।
Banda News: कालिंजर थाने के एक गांव में शनिवार सुबह पेड़ से लड़की का शव लटकते देखा तो सनसनी फैल गई। लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। लोगों की आमदरफ्त के बीच मृतका की पहचान उजागर होने के साथ ही खुदकुशी के कारण में शोहदे की छेड़खानी जनचर्चा का विषय बन गई। यह चर्चा घटनास्थल से पोस्टमार्टम तक बदस्तूर जारी रही। हालांकि पुलिस ने परिजनों का हवाला देकर शोहदे की बात से इन्कार किया है। जांच पड़ताल पर जोर दिया है।
किसी को कोई भनक भी नहीं
बताया गया, थाना क्षेत्र के गांव की नवयौवना शुक्रवार की रात कब घर से निकली, पेड़ में चढ़ी, फंदा बनाया और कैसे फांसी लगाई, इसकी किसी को भनक तक नहीं लगी। तड़के लोग उठे और सामान्य आवाजाही के बीच पेड़ से शव झूलता देख सकते में आ गए। उलटे पांव लौटे। घर पड़ोस में आंखों देखी बयां की। जिज्ञासावश लोग घटनास्थल की ओर चल पड़े। लोगों की आमदरफ्त के बीच शव की शिनाख्त के साथ ही मामले की जड़ में गांव के ही शोहदे के बेजा रवैए की चर्चा जोर पकड़ गई। बेटी की खुदकुशी पर परिवार का कोहराम कथित शोहदे के लिए बद्दुआ का सबब बना रहा।
पिता बोला, मृतका ने मां को बताई थी छेड़खानी की बात
मृतका के पिता ने कहा, आत्मघाती कदम उठाने से पहले बेटी ने मां से छेड़खानी की बात बताई थी। शुक्रवार को ही पत्नी ने बेटी की पीड़ा से अवगत कराया था। अगले दिन कुछ करता कराता, इससे पहले ही बेटी की मौत सामने आई। उसकी आरज़ू है कि कानून न्याय दिलाए। दूसरी ओर शोहदे वाली बात को पुलिस ने यह कहकर खारिज किया है कि परिजनों ने ऐसी कोई बात नहीं बताई। इससे इतर कालिंजर पुलिस को लगता है कि नवयौवना ने घरेलू कारणों से खुदकुशी की है। जांच पड़ताल में हर पहलू को जांचा जाएगा।
कारण को लेकर हर कोई हलकान
खुदकुशी की अन्य घटना में गिरवां थाने के बछेही गांव में खेत से लौटी किशोरी घर में छत की हुक से फांसी के फंदे पर झूल गई। काफी देर तक कमरे का दरवाजा न खुलने मां-बाप ने भतीजे श्याम बिहारी को बुलाया। श्याम ने दरवाजा तोड़ा और अंदर का नजारा देख पिता रघुराज समेत सभी की चीख निकल गई। मीना का शव उसी के दुपट्टे से बने फंदे पर लटका नजर आया। खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है।