Banda News: पुलिस के हत्थे चढ़ा रंगदारी मांगने वाला हिस्ट्रीशीटर, लंबा आपराधिक इतिहास
Banda News: पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया, बीते रविवार को बंगालीपुरा निवासी सौरभ सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह ने कोतवाली नगर में दो व्यक्तियों के विरुद्ध गाली-गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी तथा रंगदारी मांगने का प्रार्थना पत्र दिय था।;
Banda News: रंगदारी मांगने वाले हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। डकैती, आर्म्स एक्ट और आबकारी अंधिनियम आदि आधा दर्जन मुकदमों से लैस अपराधी को रंगदारी मांगने के मामले में खोजा जा रहा था। सोमवार को बाबूलाल चौराहे में पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
SP अंकुर अग्रवाल बोले- रविवार को मांगी रंगदारी, सोमवार को पुलिस ने दबोचा
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया, बीते रविवार को बंगालीपुरा निवासी सौरभ सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह ने कोतवाली नगर में दो व्यक्तियों के विरुद्ध गाली-गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी तथा रंगदारी मांगने का प्रार्थना पत्र दिय था। जिस पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को खोजा जा रहा था। उनमें एक हिस्ट्रीशीटर रज्जन उर्फ राहुल सैनी पुत्र अशोक सैनी को आज बाबूलाल चौराहा से गिरफ्तार कर किया गया है। अभियुक्त पर हत्या का प्रयास, डकैती, आर्म्स एक्ट और आबकारी अधिनियम आदि आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
प्रभारी निरीक्षक ने कहा, कड़ी पैरवी कर न्यायालय से कराएंगे दंडित
एसआई राकेश त्रिवेदी और कांस्टेबल रावेन्द्र श्रीवास्तव के साथ दबोचने में सफल हुए प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने हिस्ट्रीशीटर रज्जन उर्फ राहुल सैनी का आपराधिक ब्यौरा सामने रखा। सिंह ने बताया, बांदा नगर कोतवाली में उसके खिलाफ आठ मामले दर्ज हैं। रंगदारी आदि अपराध उसके शगल हैं। पुख्ता पैरवी कर उसे न्यायालय से दंडित कराया जाएगा।
बता दें कि योगी सरकार ने जीरो टालरेंस की नीति अपनायी हुई है जिसको लेकर पुलिस विभाग भी पूरी तत्परता से जुटा हुआ है। जिसमें किसी भी अपराधी के साथ कोई रियायत नहीं की जा रही न ही अपराधियों को पकड़ने में कोई ढील दी जा रही है। इसी क्रम में रंगदारी मांगने वाले हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी हुई है। इस गिरफ्तारी को देखते हुए इस तरह के अपराध करने वाले सबक लेंगे। या तो शहर छोड़ देंगे या फिर पुलिस का सामना करेंगे।