Banda News: बैंक खाते से उड़ाए सवा लाख रुपए पुलिस ने वापस दिलाए, मंदिर में गिरी सोने की चैन भी खोज निकाली

Banda News: साइबर क्राइम थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव महिला आरक्षी ज्योति यादव और आरक्षी अंकित सिंह के साथ ऐक्टिव हुए और धोखाधड़ी कर निकाली गई पूरी रकम पीड़ित को वापस दिलाने में सफल रहे।;

Report :  Om Tiwari
Update:2024-11-21 08:32 IST
Banda News: बैंक खाते से उड़ाए सवा लाख रुपए पुलिस ने वापस दिलाए, मंदिर में गिरी सोने की चैन भी खोज निकाली

बैंक खाते से उड़ाए सवा लाख रुपए पुलिस ने वापस दिलाए  (photo: social media )

  • whatsapp icon

Banda News: बांदा पुलिस को आज दोहरी सफलता मिली। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने जहां धोखाधड़ी कर बैंक खाते से उड़ाए गए तकरीबन सवा लाख रपए पीड़ित को वापस दिलाकर वाहवाही बटोरी, वहीं शहर कोतवाली पुलिस ने महेश्वरी देवी मंदिर में गिरी सोने की चैन खोजकर महिला को सौंपने के बदले धन्यवाद और आशीर्वाद हासिल किया।

लालचवश वित्तीय धोखाधड़ी का शिकार बना मरदननाका का शोएब

विवरण के अनुसार, मरदननाका मोहाल निवासी शोएब पुत्र शाहिद ने पुलिस को आनलाइन बताया था कि टेलीग्राम लिंक से भेजे गए टास्क को कंप्लीट करने पर पैसे मिलने के लालच में वह वित्तीय धोखाधड़ी का शिकार हुआ है। उसके बैंक खाते से 1,23,625 रुपए निकाल लिए गए हैं। सूचना पर साइबर क्राइम थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव महिला आरक्षी ज्योति यादव और आरक्षी अंकित सिंह के साथ ऐक्टिव हुए और धोखाधड़ी कर निकाली गई पूरी रकम पीड़ित को वापस दिलाने में सफल रहे। पुलिस टीम ने रकम पाकर गदगद शोएब समेत पूरे परिवार की वाहवाही बटोरी।

महेश्वरी देवी मंदिर में पूजन के दौरान गुम हुई थी अनुराधा की चैन

उधर, शहर कोतवाली पुलिस ने स्योढ़ा गांव के कृष्ण औतार शुक्ला की पत्नी अनुराधा की महेश्वरी देवी मंदिर में गिरी सोने की चैन सीसीटीवी फुटेज के जरिए खोज निकाली। बलखंडीनाका चौकी प्रभारी विवेक त्रिपाठी ने आरक्षी स्पेंद्र पाल के साथ चैन खोजो अभियान चलाया और सफल रहे। अनुराधा को खोई सोने की चैन वापस सौंपी। चैन मिलने से खुश अनुराधा ने पुलिस को धन्यवाद और आशीर्वाद दिया।

Tags:    

Similar News