Banda News: बदौसा पुलिस ने गजब की तत्परता दिखा महिला को खुदकुशी से रोका, SP ने दिया पांच हजार रुपए का नकद इनाम

Banda News: पुलिस के मुताबिक, संता ने हाथों और सीने की दर्द से परेशान होकर आत्महत्या का इरादा बनाया था। जान देने के लिए बदौसा स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर गई थी। लेकिन समय रहते पुलिस ने उसे जान देने से बचा लिया।

Report :  Om Tiwari
Update:2024-11-23 20:41 IST

Banda News

Banda News: बदौसा थाना पुलिस ने शनिवार को न केवल गजब की तत्परता दिखाई, बल्कि बीमारी से आजिज महिला को ट्रेन के आगे छलांग लगाकर जान देने से बचाने में भी सफल रही। बचाई गई महिला को पुलिस ने बेटे के सुपुर्द किया है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पुलिस टीम की सराहना कर पांच हजार रुपए का नगद पुरस्कार भी दिया है।

ट्रेन के आगे छलांग लगाने से ठीक पहले महिला को दबोच कर बचाई जान

बदौसा थाने को करीब दो बजे सूचना मिली कि वृद्ध महिला बदौसा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने जा रही है । सूचना का बखूबी संज्ञान लेते हुए बदौसा थानाध्यक्ष सुभाषचंद्र वर्मा दल-बल समेत तत्काल मौके पर पहुंचे और महिला को सकुशल बचाने में सफल रहे। पूछताछ में महिला ने अपना नाम संता पत्नी रघुराज (65) निवासी गजपतिपुर खुर्द थाना बदौसा बताया है।

बीमारी से आजिज आकर बनाया था जान देने का इरादा

पुलिस के मुताबिक, संता ने हाथों और सीने की दर्द से परेशान होकर आत्महत्या का इरादा बनाया था। जान देने के लिए बदौसा स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर गई थी। लेकिन समय रहते पुलिस ने उसे जान देने से बचा लिया। संता को उसके बेटे नंदकिशोर के हवाले किया गया है। साथ ही महिला को समझाया गया कि दोबारा आत्महत्या का विचार मन में न कतई लाएं। किसी प्रकार की समस्या पर थाने में सूचना दें। पुलिस हर संभव मदद करेगी। इधर, पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने थाना पुलिस की सराहना की और 5 हजार रुपए देकर पुरस्कृत किया है।

Tags:    

Similar News