Banda News: आपस में भिड़े सपा कार्यकर्ता, चले लात-घूंसे, जानिए क्या था मामला

Banda News: जनपद में समाजवादी के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व सपा के जिला सचिव आपस में भिड़ गए। इनके बीच जमकर मारपीट हुई।;

Update:2023-07-20 19:04 IST

Banda News: जनपद में समाजवादी के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व सपा के जिला सचिव आपस में भिड़ गए। इनके बीच जमकर मारपीट हुई। दरअसल, दोनों सपा राष्ट्रीय महासचिव के जन्मदिन पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। नगर पालिका चुनाव की खुन्नस को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया, जो इस कदर बढ़ गया कि नौबत मारपीट की आ गई।

वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में ये घटना तो कैद हुई ही, स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र गुप्ता ने तीन लोगों के खिलाफ शहर कोतवाली में तहरीर दी है। ये मामला शहर कोतवाली के बिजली खेड़ा स्थित सपा कार्यालय से सामने आया था। कोतवाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News