Banda News : बाइक की डिग्गी से टप्पेबाजों ने उड़ाए 70 हजार रुपए, सीसीटीवी कैमरों के सहारे खोजने में जुटी पुलिस

Banda News : बाइक की डिग्गी में रखे 70 हजार रुपए पार कर दिए। व्यापारी की नजर टप्पेबाजों पर पड़ी, लेकिन वह कुछ करता इससे पहले टप्पेबाज रफूचक्कर हो गए।

Report :  Om Tiwari
Update:2024-11-20 21:25 IST

इंस्पेक्टर की बेटी से पर्स लूटने वालों की फुटेज लगी हाथ, अब धरपकड़ की तैयारी   (photo: social media ) 

Banda News : नरैनी कस्बे में बाइक खड़ी कर दुकान के अंदर गए व्यापारी को टप्पेबाजों ने चूना लगा दिया। बाइक की डिग्गी में रखे 70 हजार रुपए पार कर दिए। व्यापारी की नजर टप्पेबाजों पर पड़ी, लेकिन वह कुछ करता इससे पहले टप्पेबाज रफूचक्कर हो गए। सूचना पर पहुंची नरैनी कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ टप्पेबाजों को तलाशने में जुटी है।

नरैनी कस्बे में अंजाम दी गई वारदात

नरैनी के किदवई नगर निवासी बबलू विश्वकर्मा बुधवार को बाइक दुकान पहुंचा। दुकान के बाहर अपनी बाइक खड़ी की और अंदर चला गया। इसी बीच बाइक की डिग्गी में रखे 70 हजार रुपए टप्पेबाजों ने पार कर दिए। दुकानदार की नजर टप्पेबाजों पर पड़ी। वह कुछ करता, इससे पहले टप्पेबाज बाइक से भाग निकले।

नरैनी पुलिस ने खंगाली सीसीटीवी फुटेज

पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के सहारे टप्पेबाजों को तलाश रही है। पहले भी कस्बे में लूट छिनैती की कई घटनाएं हो चुकी है। कोतवाली पुलिस फिलहाल किसी भी घटना का खुलासा में विफल रही है।

Tags:    

Similar News