Banda News: सुपारी किलर समेत दबोचे गए तीन हत्यारे, बेटे की आशंका पर पुलिस की मोहर
Banda News: बीते 29 अक्तूबर को बिसंडा थाने के शिव गांव में अज्ञात शव मिला था। पुलिस ने यह नहीं बताया, पुनाहुर निवासी युवक ने शव की शिनाख्त अपने पिता बुद्ध विलास पांडेय के रूप में कर जमीन बिक्री की लेन देन के बाबत हत्या की आशंका जताई थी ।;
Banda News: बिसंडा थाना क्षेत्र में मिले शव पर जमीन बिक्री के पैसों की खातिर बेटे की जताई हत्या की आशंका न केवल सच साबित हुई है, बल्कि पुलिस ने विस्तार से पर्दाफाश कर सुपारी किलर और मृतक के भतीजे समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिसिया जांच में सामने आया पैसों का मामला
पुलिस ने बताया, बीते 29 अक्तूबर को बिसंडा थाने के शिव गांव में अज्ञात शव मिला था। पुलिस ने यह नहीं बताया, पुनाहुर निवासी युवक ने शव की शिनाख्त अपने पिता बुद्ध विलास पांडेय के रूप में कर जमीन बिक्री की लेन देन के बाबत हत्या की आशंका जताई थी। अब पुलिस ने मामले का खुलासा कर कमोवेश इसी थ्योरी पर मोहर लगाई है।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे किनारे की डेढ़ बीघा जमीन छह करोड़ में बिकवाने का रचा षड्यंत्र
पुलिस ने बताया, वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर बिसंडा थाना पुलिस ने अंधे कत्ल का बखूबी पर्दाफाश किया है। सबसे पहले मुख्य अभियुक्त मृतक के भतीजे आदेश पांडेय को गिरफ्तार किया गया। उसने बताया, मृतक से उधार लिए पांच लाख रुपए न देने के लिए उसने षडयंत्र रचा। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे किनारे की डेढ़ बीघा जमीन छह करोड़ में बिकवाने के लिए चाचा को मौके पर बुलवाया।
बिसंडा के ही विपिन परिहार को चार लाख रुपए में दी कत्ल की सुपारी
इससे पहले आदेश ने गांव के ही विपिन परिहार उर्फ विप्पा को चाचा की हत्या की सुपारी दी। चार लाख रुपए दिए। योजना के तहत आदेश, विपिन और रामनिहोर साहू ने 28 अक्तूबर को अतर्रा बस अड्डे में रिसीव किया। कार में बिठाया और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से गढ़वा बल्लान के रास्ते उतरकर बुद्ध विलास को गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। शव फेंक कर चंपत हो गए।
SP और ASP ने थपथपाई बिसंडा थाना पुलिस की पीठ
पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कत्ल में इस्तेमाल हुई सामग्री भी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल और अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बिसंडा एसओ सुरेश सैनी और एसआई मणिशंकर मिश्रा समेत पूरी टीम की पीठ थपथपाई है।