VIDEO: बैंकों में फूट रहा है आम लोगों का गुस्सा, भड़के ग्राहकों ने कर्मचारी को पीटा

लोग सुबह से ही आकर बैंक की लाइन में लग गए थे। इसी बीच बढ़ती भीड़ देख कर बैंक मैनेजर ने एक कर्मचारी को गेट बंद करने के लिए भेजा। गेट बंद करने की बात पर ही ग्राहकों का गुस्सा फूट पड़ा और लाइन में लगे पिता-पुत्र बैंक कर्मचारी पर टूट पड़े।

Update: 2016-12-01 07:34 GMT

आगरा: नोटबंदी के बाद एटीएम और बैंकों के बाहर लंबी लंबी लाइनों में लोगों का आक्रोश फूट रहा है। कहीं पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ रही हैं, तो कहीं लोग एक दूसरे के साथ ही हाथापाई कर रहे हैं। हर किसी का धैर्य खत्म हो रहा है और हर कोई पैसे खत्म हो जाने की आशंका से डरा हुआ है। ऐसे में, आगरा के थाना एत्मादउद्दौला स्थित मंडी समिति परिसर की एक बैंक शाखा में पिता पुत्र ने बैंककर्मी को ही पीट डाला।

बैंकों में फटता गुस्सा

-मंडी समिति के पंजाब नेशनल बैंक में पैसे जमा करने के लिए आने वाले ग्राहकों की लंबी लाइन लगती है।

-गुरुवार को भी लोग सुबह से ही आकर बैंक की लाइन में लग गए थे।

-इसी बीच बढ़ती भीड़ देख कर बैंक मैनेजर ने एक कर्मचारी को गेट बंद करने के लिए भेजा।

-गेट बंद करने की बात पर ही ग्राहकों का गुस्सा फूट पड़ा और लाइन में लगे लोग बैंक कर्मचारी पर टूट पड़े।

बैंककर्मी की पिटाई

-ग्राहकों और कर्मचारी के बीच हुई यह सारी मारपीट सीसीटीवी में कैद हो गई।

-पिटे कर्मचारी अतुल के अनुसार उसने अधिकारी के आदेश पर जैसे ही गेट बंद करने की कोशिश की, कुछ लोग उस पर टूट पड़े।

-दो लोगों ने कर्मचारी को बुरी तरह पीटा। इनकी पहचान पिता-पुत्र के रूप में हुई है। ये

-मौके पर मौजूद ग्राहकों और पुलिसकर्मी ने मामला किसी तरह शांत कराया।

-इस मामले में बैंक प्रबंधक भंवर सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करने की बात कही है।

आगे स्लाइड्स में देखिए वीडियो और फोटो कि किस तरह बैंककर्मी को बुरी तरह पीट डाला...

Full View

Tags:    

Similar News